India vs England 3rd Test Day 4, Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म हो चुका है। इंग्लैंड की टीम ने 9 विकेट खोकर 311 रन बना लिए हैं। जीत के लिए उसे अभी भी 210 रन की दरकार है। कल मैच का आखिरी दिन होगा। मैच लगभग भारत के कब्जे में है। जीत के लिए उसे सिर्फ 1 विकेट गिराना है।
इससे पहले जोस बटलर और बेन स्टोक्स की साझेदारी ने इंग्लैंड की जीत की उम्मीदों को बनाए रखा था। दोनों ही बल्लेबाजों ने दूसरे सेशन में इंग्लैंड की तरफ से कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। दोनों बल्लेबाजों के बीच 150 से अधिक रनों की साझेदारी हुई। लेकिन बुमराह ने इस बेहतरीन साझेदारी को तोड़कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई थी। 106 रन बनाकर बटलर बुमराह के शिकार बने। इसके बाद बुमराह ने बेयरस्टो और वोक्स को भी चलता किया। बेन स्टोक्स को पांड्या ने पवेलियन भेजा। बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड को अपना 5वां शिकार बनाया।
बता दें कि 521 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम मुश्किलों में दिखाई पड़ रही थी। पहले सेशन में ही टीम ने अपने चार अहम विकेट गंवा दिए। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंद पर केएल राहुल के हाथों कैच कराया। वहीं, ओली पोप को मोहम्मद शमी ने विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया। इससे पहले भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने चौथे दिन की शुरुआत शानदार अंदाज में किया।
ईशांत ने पहले ही ओवर में कीटोन जेंनिंग्स को ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया। इसके दो ओवर बाद ही एलिस्टर कुक भी ईशांत की गेंद को समझने में भूल कर बैठे और केएल राहुल को अपना कैच थमा बैठे। इससे पहले बेहतरीन फॉर्म में चल रहे कप्तान विराट कोहली के 23वें टेस्ट शतक की बदौलत भारत ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड को जीत के लिए रिकार्ड 521 रन का लक्ष्य दिया।
Highlights
102 ओवर की समाप्ति के साथ चौथे दिन का खेल खत्म हो गया। भारत को जीत के लिए सिर्फ 1 विकेट गिराना था। मैच का निर्णय आज आने की संभावना के चलते मैच के वक्त में आधे घंटे की बढ़ोतरी भी की गई थी लेकिन इस बढ़े वक्त में भारत सिर्फ 1 विकेट हासिल कर सका। ब्रॉड का यह विकेट बुमराह ने लिया। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने 9 विकेट खोकर 311 रन बन लिए हैं। मैदान पर जेम्स एंडरसन और आदिल रशीद मौजूद हैं। एंडरसन ने 16 गेंदों में 8 रन बनाए हैं जबकि आदिल रशीद 55 गेंदों में 30 रन बनाकर नाबाद हैं।
101वें ओवर में आश्विन की गेंद पर विकेट की अपील की गई थी। अंपायर ने नॉटआउट दिया तो कोहली ने रिव्यू लिया। लेकिन, फिर भी भारत को सफलता नहीं मिली।
इंग्लैंड का 9वां विकेट गिरा। स्टुअर्ट ब्लॉड जसप्रीत बुमराह के 5वें शिकार बनें। ब्रॉड 29 गेंदों में 20 रन बनाकर खेल रहे थे। नए बल्लेबाज के रूप में जेम्स एंडरसन मैदान पर आए है। भारत अब जीत से केवल 1 विकेट दूर है। बुमराह ने इस मैच में 7 मैडन ओवर के साथ अपने 26.2 ओवरों में 83 रन देकर 5 विकेट लिए हैं।
95 ओवर का खेल खत्म हो चुका है। इंग्लैंड ने 8 विकेट खोकर 287 रन बना लिए हैं। रशीद और ब्रॉड अच्छी साझेदारी निभा रहे हैं। खेल का समय आधे घंटे बढ़ा दिया गया है। ऐसा तब किया जाता है जब ऐसा लगे कि मैच का निर्णय आज ही हो सकता है। जाहिर है, भारत को जीत के लिए दो विकेट गिराना है। इंग्लैंड के 8 विकेट गिर चुके हैं। पुछल्ले बल्लेबाज मैदान पर हैं। इसीलिए, आज के मैच में आधे घंटे के समय का इजाफा कर दिया गया है।
8 विकेट गिरने के बाज जीत की उम्मीद खो चुकी इंग्लैंड की ओर से अदिल रशीद अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। 20 गेंदों में 21 रन बनाने वाले आदिल रशीद ने अपनी इस पारी में 3 चौके और 1 छक्का लगाया है। उनका स्ट्राइक रेट 110 है। इंग्लैंड के 2 विकेट ही बचे हैं। ऐसे में भारत जल्द से जल्द ये विकेट गिराकर जीत हासिल करना चाहेगा। अभी एक दिल का खेल बचा है।
बुमराह की घातक गेंदबाजी जारी है। 87वें ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने आउट की जबर्दस्त अपील की। रशीद के बल्ले के आखिरी किनारे से लगी गेंद सीधे कोहली के हाथ में गई। लेकिन अंपायर ने इसे नो बॉल करार दे दिया। अगली ही गेंद पर रशीद ने चौका लगा दिया। फिलहाल, 87 ओवर बीतने के बाद इंग्लैंड के 8 विकेट गिराकर भारत चौथे दिन ही जीत के काफी करीब पहुंच चुका है।
बुमराह के बाद हार्दिक पांड्या भी रंग में आ गए हैं। बटलर और स्टोक्स की साझेदारी टूटने के बाद शुरू हुए विकेटों के पतझड़ में एक और विकेट शामिल हो गया है। 86वें ओवर की पांचवी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने स्टोक्स को भी पवेलियन भेज दिया। स्टोक्स जमे हुए बल्लेबाज थे। उन्होंने 187 गेंदें खेलकर 62 रन बनाए थे। यह इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका है। 86 ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 242 रन बना लिए हैं।
83वें ओवर में बुमराह ने इंग्लैंड की एक मजबूत साझेदारी तोड़ दी। बुमराह ने जोस बटलर को 106 रन पर आउट कर दिया। उन्होंने इसके बाद आए जॉनी बेयरस्टो को भी चलता किया। बेयरस्टो खाता खोले बिना पवेलियल लौट गए। इसके बाद 85वें ओवर की चौथी गेंद पर बुमराह ने एक और विकेट झटकते हुए वोक्स को भी पवेलियन भेज दिया। वोक्स 3 गेंदों में 4 रन बनाकर खेल रहे थे।
81वें ओवर की गेंद बुमराह के हाथ में है। बटलर और स्टोक्स की साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड मजबूत स्थिति में पहुंच चुका है। इस ओवर की समाप्ति तक इंग्लैंड की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 223 रन बना चुकी है। इंग्लैंड को जीत के लिए 298 रनों की जरूरत है।
स्टोक्स और बटलर के बीच 150 रनों की साझेदारी पूरी हो चुकी है। इसके साथ ही बटलर ने अपना शतक पूरा किया। बटलर ने टेस्ट करियर का अपना पहला शतक लगाया।
चायकाल तक बटलर 115 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 67 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि स्टोक्स 111 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 42 रन बनाकर विकेट पर जमे हैं। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 111 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
पहले सेशन के दौरान ईशांत शर्मा ने शानदार तरीके से गेंदबाजी की थी। वहीं दूसरे सेशन में उन्हें भी कोई कामयाबी हासिल नहीं हुई। तीसरे सेशन में एक बार फिर कप्तान कोहली ईशांत से उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे।
बेन स्टोक्स और जोस बटलर की साझेदारी को तोड़ने के लिए जसप्रीत बुमराह को कप्तान विराट कोहली गेंदबाजी के लिए लाए हैं। बुमराह इस पारी में अभी तक एक विकेट लेने में कामयाब रहे हैं।
चायकाल का समय हो चुका है। दोनों ही बल्लेबाज नाबाद पवेलियन लौटे। भारतीय गेंदबाजों को इस सेशन के दौरान कोई सफलता हासिल नहीं हुई।
बटलर के अर्धशतक जड़ने के बाद बेन स्टोक्स भी तेजी से रन बनाने की कोशिश में जुटे। अश्विन की एक गेंद को तेजी के साथ खेलने के प्रयास में स्टोक्स आउट होते-होते बचे। इसी दौरान स्टोक्स और बटलर के बीच 100 रनों की साझेदारी भी पूरी हुई।
आर अश्विन की गेंद पर बेन स्टोक्स को लेकर एलबीडब्लयू की जोरदार अपील की गई। अंपायर ने नकारा। कप्तान विराट कोहली ने रिव्यू लिया, लेकिन अंपायर कॉल होने की वजह से बेन स्टोक्स को नोट आउट दिया गया। अगले ही ओवर में बटलर ने चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया।
बटलर और स्टोक्स की ये साझेदारी भारतीय टीम की परेशानियों को बढ़ा सकती है। दोनों ही बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों को काफी संभलकर खेल रहे हैं। आर अश्विन को अभी भी विकेट की तलाश।
इंग्लैंड को अभी जीत के लिए 408 रन और बनाने हैं जबकि उसके छह विकेट ही शेष हैं। जोस बटलर 29 और बेन स्टोक्स 21 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
बेन स्टोक्स और जोस बटलर के बीच 96 गेंदों में 32 रनों की साझेदारी हो चुकी है। भारतीय गेंदबाज इस जोड़ी को जल्द से जल्द आउट करना चाहेंगे। इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम ने 100 का आकड़ा भी पार कर लिया है।
पहली पारी में पांच विकेट झटकने वाले हार्दिक पंड्या दूसरी पारी में अभी तक कोई विकेट नहीं ले पाए हैं। पंड्या के अलावा अश्विन को भी पहले विकेट की तलाश है।
भारतीय टीम ने लंच से पहले तक चार विकेट झटकने में कामयाबी हासिल की थी। दूसरे सेशन में भी टीम इस सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा के अलावा आर अश्विन और हार्दिक पंड्या को भी गेंद से दम दिखाना होगा।
लगातार दो विकेट खोने के बाद इंग्लैंड की टीम एक बार फिर एक साझेदारी की ओर बढ़ रही है। जोस बटलर और बेन स्टोक्स के बीच पांचवे विकेट के लिए 51 गेंदों में 22 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के बाद युवा खिलाड़ी पोप भी मोहम्मद शमी की गेंद पर कैच आउट हो गए। 62 रनों के अंदर ही इंग्लैंड ने अपने चार मुख्या बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिया है।
जो रूट को जसप्रीत बुमराह ने आउट कर पवेलियन भेजा। रूट 13 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर राहुल को अपना कैच थमा बैठे। इंग्लैंड की परेशानी बढ़ती हुई। रूट के बाद बेन स्टोक्स बल्लेबाजी करने आए हैं।
जसप्रीत बुमराह अपनी गेंदों पर पोप को लगातार परेशान कर रहे हैं। पोप बुमराह की गेंदों को समझने में गलती कर रहे हैं। हालांकि, इसके बावजूद भी पोप को लगातार भाग्य का साथ मिल रहा है।
जसप्रीत बुमराह और ईशांत शर्मा के बाद मोहम्मद शमी गेंदबाजी करने आए, लेकिन शमी के पहले ही ओवर में पोप ने दो चौके जड़ दिए। वहीं रूट भी अपनी लय में वापस लौट रहे हैं। इंग्लैंड को इस मैच में बने रहने के लिए रूट को खेलनी होगी लंबी पारी।
भारतीय गेंदबाज जल्द से जल्द विकेट लेकर इंग्लैंड पर दबाब बनाने की कोशिश करते हुए। वहीं इंग्लैंड की ओर से पोप और रूट संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दो विकेट जल्दी गिरने के बाद रूट और पोप की कोशिश एक साझेदारी बनाने की होगी।
कीटोन जेंनिंग्स के बाद एलिस्टेयर कुक भी पवेलियन लौटे। ईशांत शर्मा ने कुक को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। भारतीय टीम ने इंग्लैंड को शुरुआती झटके दे दिए हैं।
भारत ने चौथे दिन पहले ही ओवर में इंग्लैंड को करारा झटका दिया। कीटोन जेंनिंग्स को ईशांत शर्मा ने पहले ही ओवर में ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया।
हार्दिक पंड्या ने पहली पारी में सबसे अधिक 5 विकेट हासिल किया था। दूसरी पारी नें भी उन पर विकेट चटकाने की जिम्मेदारी होगी। पंड्या के अलावा बुमराह और ईशांत से भी होंगी उम्मीदें।
भारत ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 124 रन से की। नार्टिंघम में गर्म और उमस भरे दिन हालात बल्लेबाजी के लिए अनुकूल थे और कोहली तथा पुजारा ने किसी भी तरह की जल्दबाजी नहीं दिखाई।
इंग्लैंड की टीम स्वदेश में चौथी पारी में कभी छह विकेट पर 369 रन से अधिक नहीं बना सकी है। उसने यह स्कोर भारत के खिलाफ ही लंदन के द ओवल में अगस्त 2007 में बनाया था।