भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग सोशल मीडिया के जरिए अक्सर सुर्खियां बटोरने का काम करते हैं। क्रिकेट फैन्स भी सहवाग के ट्वीट और पोस्ट का जमकर आनंद उठाते हैं। सहवाग को सबसे मनोरंजक और सूचनात्मक सोशल मीडिया हैंडलर का खिताब भी दिया गया है। 56 प्रतिशत वोट के साथ इस मामले में सहवाग सबसे आगे हैं। वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 11 प्रतिशत फैन वोट के साथ इसी श्रेणी में दूसरा स्थान प्राप्त किया। सहवाग ने शुक्रवार को भी एक मजेदार वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया। इस वीडियो में एक लड़का पानी में अपनी वाइफ के पैर धो रहा होता है और उसी समय सास वहां आ धमकती है। सास को अचानक घर में पाकर लड़का वाइफ के पैर को जल्दी से पानी से निकालता है और उसी पानी से अपना सिर धोने लगता है। 6 सेकंड के इस वीडियो को फैन्स बेहद पसंद कर रहे हैं। सहवाग ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ”जब घर में अचानक से आ जाए आपकी सास”।

सहवाग अक्सर इस तरह की वीडियो और फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। क्रिकेट फैन्स के मुताबिक सहवाग की ट्वीट्स न केवल सूचनात्मक होते हैं बल्कि काफी मजेदार भी होते हैं। ट्विटर पर उनके 17.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। सहवाग खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर टीम की जीत-हार पर भी सोशल मीडिया पर बेबाक तरीके से अपनी राय रखते हैं। फैन्स ने सहवाग के अलावा अनुभवी क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले को नंबर-1 स्पोर्ट्सकास्टर के रूप में सबसे पसंदीदा कमेंटेटर चुना जबकि न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डैनी मॉरिसन दूसरे और पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा तीसरे स्थान पर रहे।
When your mother-in law suddenly appears pic.twitter.com/tLCdF29Nhf
— Virender Sehwag (@virendersehwag) June 1, 2018
इंडियन स्पोर्ट्स फैन द्वारा 12 से 25 मई तक 4802 उत्तरदाताओं के साथ 10 शहरों में आयोजित ऑनलाइन सर्वे में भोगले ने 40 प्रतिशत वोट हासिल किए जबकि मॉरिसन 19 प्रतिशत वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। सर्वे में 12 चुनौतीपूर्ण खिलाड़ियों के बीच महेंद्र सिंह धोनी पहले स्थान पर रहे जबकि प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम को खेल प्रेमियों द्वारा सर्वश्रेष्ठ स्टेडियम के रूप में चुना गया।


