भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने बीती शनिवार (8 सितंबर, 2018) को ट्विटर अपना एक टीवी वीडियो शेयर किया है। इसमें सहवाग किसी फ्रेंडली मैच में छक्का मारते हुए नजर आ रहे हैं। अपने पूर्व की बल्लेबाजी शैली को याद करते हुए सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘उसूल तब भी वही था, अब भी वहीं है। शुभ काम में देर कैसी। एंटरटेनमेंट… एंटरटेनमेंट… एंटरटेनमेंट…।’

दरअसल सहवाग कर्नाटक चलचित्र कप (KCC) में कदंबा लायंस की तरफ से बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में बल्लेबाजी कर रहे थे। इस टीम का नेतृत्व मशहूर दक्षिण भारतीय एक्टर सुदीप कर रहे हैं।

यहां बता दें कि KCC 10 ओवर का क्रिकेट टूर्नामेंट है। इसमें छह टीम हैं। जिसमें राष्ट्रकूट पैंथर्स, गंगा वॉरियर्स, वेदियर चार्ज, होसाला ईगल्स, विजयनगर पेट्रीयट्स और कदंबा लायन शामिल हैं। इन टीमों का नेतृत्व टॉप सैंडलवुड स्टार्स कर रहे हैं। सुदीप के अलावा शिवराजकुमार, उपेंद्र, पुनीत राजकुमार, यश और गणेश अपनी-अपनी टीमों का नेतृत्व कर रहे हैं।

टूर्नामेंट की खास बात यह है कि इसमें कर्नाटक स्टेट क्रिकेट खिलाड़ियों के अलावा पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भाग लते हैं। इन मैचों में सहवाग के अलावा तिलकरत्ने दिलशान, हरसल गिब्स, ओवेश शाह जैसे खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने दो दिवसीय टूर्नामेंट का उद्घाटन किया है।

देखें वीडियो-