भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। सहवाग अक्सर फैंस के साथ जुड़े रहने के लिए ट्विटर, इंस्टाग्रान और फेसबुक पर तरह-तरह की चीजें करते हैं। मंगलवार को सहवाग ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में सहवाग टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के साथ नजर आ रहे हैं। सहवाग को एक कामयाब बल्लेबाज बनाने के पीछे सौरव गांगुली का बड़ा हाथ माना जाता है। ये दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए कई बार ओपनिंग भी कर चुके हैं। दरअसल, तस्वीर में सहवाग गांगुली के साथ नेट पर प्रैक्टिस करने के बाद आराम करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी दौरान गांगुली उनके सिर पर हाथ रखकर उन्हें ‘जुग जुग जियो’ का आशीर्वाद देने का काम कर रहे हैं। इस बात की जानकारी सहवाग ने खुद तस्वीर के कैप्शन में दी है, सहवाग और गांगुली दोनों ही अपने समय में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते रहे हैं। गांगुली के कहने पर ही सहवाग ने टीम के लिए ओपनिंग करना शुरू किया था और बाद में वह ना सिर्फ भारत के बल्कि वर्ल्ड के सबसे खतरनाक ओपनर बल्लेबाज बनकर उभरें।

वीरेंद्र सहवाग और सौरव गांगुली।

कुछ दिन पहले ही एक कार्यक्रम के दौरान सौरव गांगुली ने कहा था कि सहवाग अगर टीम के लिए ओपनिंग नहीं करते तो शायद इतने खतरनाक बल्लेबाज नहीं बन पाते। साल 2002 में सहवाग ने श्रीलंका के खिलाफ पहली बार टीम के लिए ओपन किया और इसके बाद वह लगातार भारत की तरफ से पारी की शुरुआत करते नजर आए।


गांगुली ने सहवाग को भरपूर मौका दिया और साथ ही खुलकर शॉट्स लगाने की छूट भी दी। दरअसल, गांगुली ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मैथ्यू हेडन से काफी प्रभावित थे और वह चाहते थे कि भारत में भी कोई ऐसा बल्लेबाज हो जो शुरू से ही गेंदबाजों पर प्रहार करने में सक्षम हो। इसी सोच के साथ गांगुली ने सहवाग को लेकर प्रयोग किया, जो पूरी तरह से सफल रहा।