World Cup 2019, Vijay Shankar: पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर का मानना है कि वर्ल्ड कप के दौरान नंबर चार पर भारतीय टीम युवा ऑलराउंडर विजय शंकर पर भरोसा जता सकती है। क्रिकेटर से कॉमेंटेटर बने संजय ने कहा, ‘जिस तरह से विजय शंकर ने पिछले कुछ समय से प्रदर्शन किया है, वह काबिलेतारीफ है। हालांकि, वह अपने प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रख पाए।’ ईएसपीएन क्रिकइंफो के अपने कॉलम में मांजरेकर ने नंबर चार पर टीम इंडिया के लगातार प्रयोग को लेकर लिखा, ‘भारत अभी भी अपने नंबर 4 के बल्लेबाज को लेकर अनिश्चित है। इस नंबर पर भारत को अब तक एक खिलाड़ी को सेट कर लेना चाहिए था और वो तभी होता जब भारतीय टीम एशिया कप के बाद से ही इस नंबर पर किसी एक खिलाड़ी को लगातार मौका देने का काम करती। अंबाती रायडू और केदार जाधव भारत के नंबर चार और पांच के बल्लेबाज हो सकते थे, लेकिन उन्हें लगातार इस नंबर पर खेलने का अवसर नहीं मिला और वह लय प्राप्त करने में असफल रहे।’

उन्होंने आगे लिखा, “पांडे, दिनेश कार्तिक, रायडू और बाकियों ने कभी भी चयनकर्ताओं के मन में विश्वास जगाने लायक प्रदर्शन नहीं किया। नंबर चार और पांच पर हमने जितने भी विकल्प देखें हैं उन सभी के साथ निरंतरता और काबिलियत की परेशानी है। विश्व कप इंग्लैंड में है और वहां सफेद गेंद भी सीधी लाइन में नहीं आने वाली। यहीं पर मुझे इन सारे उम्मीदवारों को लेकर चिंता होती है।” मांजरेकर के मुताबिक भारतीय टीम ने नंबर चार पर पिछले कुछ समय के दौरान कुछ ज्यादा ही बदलाव किए।

मांजरेकर का मानना है कि इंग्लैंड की पिचों पर टिककर बल्लेबाजी करना किसी भी भारतीय खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होगा। मौजूदा समय में खिलाड़ियों का फोकस टी-20 मैचों पर अधिक रहता है, जिस वजह से वह निरंतरता के साथ बल्लेबाजी करने में नाकाम रहते हैं। ऋषभ पंत, विजय शंकर और दिनेश कार्तिक इसी समस्या से गुजर रहे हैं। भारतीय टीम वर्ल्ड कप में एक कमजोर मिडल ऑर्डर के साथ भाग लेगी।