World Cup 2019, India vs Sri Lanka: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी खराब फॉर्म की वजह से इन दिनों आलोचनाओं के घेरे में है। बीच के ओवरों में स्ट्राइक रोटेट करने में नाकामी की वजह से लगातार उन पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम के दस ओवर में धोनी ने जिस तरीके की बल्लेबाजी की, उसे क्रिकेट के कई दिग्गज हजम नहीं कर सकें। यहां तक कि क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने भी धोनी को लेकर नकारात्म प्रतिक्रियाएं दी। शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मैच से पहले धोनी ने इन सभी बातों पर अपनी राय रखी है। महेन्द्र सिंह धोनी ने एबीपी न्यूज चैनल के एक रिपोर्टर से कहा, ‘मुझे खुद इस बात की जानकारी नहीं है कि मैं संन्यास कब लूंगा। लेकिन कुछ लोगों का बस चलें तो वह श्रीलंका के मैच से पहले ही मुझसे संन्यास दिला लें।’ एबीपी की मानें तो धोनी यहां टीम के लोगों की नहीं बल्कि बाहर बैठे अपने आलोचकों को लेकर यह बात कह रहे हैं। बता दें कि धोनी को कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली से हमेशा सपोर्ट मिलता रहा है।

कोहली ने बताया धोनी को महान खिलाड़ी: महेंद्र सिंह धोनी की मध्य के ओवरों में तेजी से रन जुटाने में विफलता आलोचकों के लिए चिंता का कारण हो सकती है लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए यह कोई मुद्दा नहीं है जिन्होंने अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज का बचाव करते हुए उनके अनुभव और उनकी सलाह को मूल्यवान करार दिया। पिछले कुछ मैचों में लगातार स्ट्राइक रोटेट करने में नाकाम रहने के कारण धोनी की काफी आलोचना हुई। इस पर कोहली ने कहा, ‘‘ धोनी को पता है कि वह क्रीज पर क्या करना चाहता है। जब कभी कभार उनका प्रदर्शन खराब हो जाता है तो हर कोई उनके बारे में बात करना शुरू कर देता है। हम हमेशा उनका समर्थन करेंगे। उन्होंने इतने सारे मैचों में जीत दिलायी है। ’’

गेंदबाजी कोच भरत अरुण भी धोनी के साथ: महेंद्र सिंह धोनी को लेकर भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने कहा कि उनकी बल्लेबाजी की तुलना विराट कोहली से नहीं की जा सकती है जो अभी दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं। अरुण से पूछा गया कि क्या टीम प्रबंधन ने धोनी से उनकी धीमी बल्लेबाजी के बारे में बात की तो उन्होंने घुमा फिराकर जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘‘सभी बल्लेबाजों, सहयोगी स्टाफ, बल्लेबाजी कोच, मुख्य कोच रवि शास्त्री के बीच लगातार बातचीत होती रहती है। शास्त्री सभी कोच के साथ नियमित बात करते हैं। मैं आपको नहीं बता सकता कि हमारे बीच क्या बातचीत होती है लेकिन हां अगर मुझे आपके सवाल का जवाब देना है तो हमारे बीच सुधार के लिये लगातार बातचीत होती है। ’’