भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ‘एशियन पेंट्स सीजन-2’ के एपिसोड में अपने घर से जुड़े कई किस्सों को फैन्स के साथ शेयर करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में गांगुली अपने घर के बारे में जानकारी देते हैं और बचपन से लेकर अब तक उनका यहां का सफर कैसे गुजरा, उसका जिक्र भी करते हैं। गांगुली कहते हैं, ”हमारे परिवार के लोग पिछले 64 साल से इस घर में रह रहे हैं, जबकि मुझे यहां रहते हुए 44 साल बीत चुके हैं। मेरे लिए इस घर का महत्व काफी ज्यादा है। इस घर में आते ही मुझे एक अजीब-सी शांति मिलती है। जब मैंने बल्ला पकड़ना भी नहीं सीखा था, तब से इस घर में रहता आ रहा हूं। इस घर के लोगों के बीच या यूं कहें कि अपनों के पास आने के बाद काफी सुकून मिलता है।” गांगुली आगे कहते हैं कि जब मैं दरवाजे से घर में एंट्री लेता हूं तो मुझे काफी सहज महसूस होता है। गांगुली अपने घर की बात करते हुए ड्राइंग रूम का जिक्र करते हैं और वीडियो में वह जगह दिखाते हैं, जहां बैठकर वह अक्सर क्रिकेट देखना पसंद करते हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली। (Express Photo by Partha Paul)

एक कामयाब क्रिकेटर होने के बावजूद गांगुली अपने पुराने घर में ही रहना पसंद करते हैं। गांगुली ने इतने सालों में कभी भी इस घर को छोड़ कहीं और रहने के बारे में नहीं सोचा। भले ही गांगुली का यह घर काफी पुराना हो, लेकिन वो इसका बहुत ख्याल रखते हैं। इस घर से गांगुली की कई सारी यादें जुड़ी हुई हैं।

सौरव गांगुली अपने क्रिकेट करियर के दौरान 113 टेस्ट, 311 वनडे और 59 आईपीएल मैच खेल चुके हैं। गांगुली ने अपनी कप्तानी में भारत के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज किए। सौरव गांगुली भारत के सबसे सफल कप्तानों में गिने जाते हैं। उनकी कप्तानी में भारत 2003 वर्ल्ड कप के दौरान फाइनल तक का सफर तय करने में कामयाब रही थी।