Ind vs Eng, India vs England 3rd Test Match: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच शनिवार से ट्रेंट ब्रिज में खेला जाना है। भारतीय टीम तीसरे मैच में जीत हासिल कर वापसी करने के लिए बेताब होगी जिसके लिए वह टीम में कुछ बदलाव भी करना चाहेगी। भारतीय टीम के लिए ट्रेंट ब्रिज में होने वाला यह टेस्ट उनके लिये सीरीज बचाने का अंतिम मौका होगा। टीम को पहले दो टेस्ट मैचों में एजेस्टन में 31 रन तथा लार्ड्स में पारी व 159 रन से हार का मुंह देखना पड़ा था। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहिंदर अमरनाथ ने तीसरे टेस्ट से पहले टीम के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के खेलने के तरीके पर सवाल खड़े किए हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया के एक कॉलम में अमरनाथ ने अपने विचार व्यक्त करते हुए लिखा, ”पुजारा की बल्लेबाजी तकनीक अच्छी है, लेकिन वह ज्यादा रक्षात्मक खेल खेलते हैं। इस वजह से वह गेंदबाजों पर हावी नहीं हो पाते और खराब गेंद पर भी शॉट खेलने से चूक जाते हैं। पुजारा को प्रेशर में खेलते देख दूसरे बल्लेबाज भी नर्वस हो जाते हैं।”

विराट कोहली और चेतेश्‍वर पुजारा, दोनों पहली पारी में कुछ खास नहीं कर सके। (Photo : PTI)

अमरनाथ के मुताबिक पुजारा को अपनी इन गलतियों की ओर ध्यान देना चाहिए। पुजारा जब तक क्रीज पर होते हैं रन रेट काफी कम होता है और इस दौरान अगर कोई विकेट गिर जाए तो टीम काफी दवाब में आ जाती है। ऐसे में पुजारा को कोशिश करनी चाहिए कि वह साथ के साथ स्कोर बोर्ड को भी चलाते रहे। पुजारा की तकनीक अच्छी है और वह लंबे समय तक क्रीज पर अपने आपको रोके रख सकते हैं।”

वहीं सीरीज में 0-2 से पिछड़ने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री सही टीम संयोजन बनाना चाहेंगे। इस तरह भारतीय टीम कप्तान कोहली की अगुवाई में 38 मैचों में इतनी ही बार के संयोजन में खेलेगी। टीम में सबसे बड़ा बदलाव बीस वर्षीय रिषभ पंत के टेस्ट डेब्यू का होगा जो खराब फॉर्म में चल रहे दिनेश कार्तिक की जगह लेंगे जिन्होंने शायद लंबे प्रारूप में अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच खेल लिया है।