बॉल टैंपरिंग के मामले की वजह से लंबे समय के बाद मैदान पर वापसी करने वाले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने पहले ही मैच में शानदार खेल दिखाया। कनाडा के ग्लोबल टी20 लीग में स्टीव स्मिथ ने शानदार अर्धशतक जड़ अपनी टीम टोरोंटो नेशनल्स को जीत दिलाने का काम किया है। स्मिथ के अलावा डेवाचिच ने 44 गेंदों पर 92 रनों की दमदार पारी खेली। स्मिथ को लंबे अर्से के बाद मैदान पर चौके और छक्कों की बरसात करते देख उनके फैन्स भी काफी खुश हैं। स्मिथ ने 41 गेंदो पर 8 चौकों और एक छक्के की मदद से 61 रन बनाए। टोरोंटो नेशनल्स के कप्तान और वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी ने मैच के बाद स्मिथ की जमकर तारीफ की। इस मैच में कप्तान सैमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वैनकूवर नाइट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टोरोंटो के सामने 227 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। वैनकूवर नाइट्स की तरफ से क्रिस गेल फ्लॉप रहे, लेकिन इविन लुईस ने 96 रनों और आंद्रे रसेल ने 20 गेंदो पर 54 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर टीम के स्कोर को 227 तक पहुंचाने का काम किया।

228 रनों का पीछा करने उतरी टोरोंटो नेशनल्स की शुरुआत खराब रही और टीम ने अपना सलामी बल्लेबाज मोहम्मद खान को 6 रन पर ही गंवा दिया। हालांकि, इसके बाद स्टीव स्मिथ और जॉनसन चार्ल्स ने टीम को संभालते हुए तेजी से अर्धशतकीय साझेदारी की। इसके बाद डेवाचिच के शानदार 92 रनों की बदौलत टोरोंटो की टीम ने 4 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। वहीं टोरोंटो के कप्तान सैमी ने स्मिथ पर लगे बैन को लेकर कहा कि स्मिथ को फिर से अपना क्रिकेट करियर शुरू करने देना चाहिए।
सैमी ने कुछ दिनों पहले न्यूयॉर्क के एक बार में स्मिथ की फोटो पर मीडिया से बातचीत की। स्मिथ बार में अकेले बैठकर शराब पी रहे थे। सैमी ने कहा, “आप गलती करते हैं। आपकी गलतियों के लिए सजा हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि सब कुछ ठीक है। आपके गलतियों के बदले उसकी कीमत चुकाते हैं और माफी मांगते हैं तथा आगे बढ़ते हैं। वह (स्मिथ) ये सब कर चुके हैं। उन्हें आईपीएल से बर्खास्त कर दिया गया था। लेकिन फिर भी जिंदगी चल रही है।”