आॅस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और क्रिकेट कमेंटेटर इयान चैपल ने अपने देश के क्रिकेट बोर्ड से अनुरोध किया है कि वो पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को तब तक अपने देश में क्रिकेट खेलने के लिए ना बुलाए जब तक वो अपने खेल के स्तर में सुधार नहीं कर लेते। चैपल ने हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज का हवाला देते हुए कहा कि पाकिस्तान की टीम ने आॅस्टेलिया के सामने कोई चुनौती ही नहीं पेश की और इस तरह के खेल के लिए उनको बुलाना समय की बर्बादी है। गौरतलब है कि तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में आॅस्टेलिया ने पाकिस्तान का 3-0 से सफाया कर दिया।
पाकिस्तानी टीम ने यूएई में मजबूत टीमों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था और उम्मीद की जा रही थी कि वो आॅस्टेलिया को उसके घर में अच्छी चुनौती देगी। लेकिन, पाकिस्तान ने खेल के हर क्षेत्र में खराब प्रदर्शन किया और आसानी के साथ सीरीज गवां दी। यूएई से बाहर निकलते ही पाकिस्तानी टीम की कलई खुल गई और उसे न्यूजीलैंड ने अपनी धरती पर खेली गई टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात दे दी। पाकिस्तान ने पिछले दो महीने में एशिया से बाहर हुए पांचों टेस्ट मैच हारा है। चैपल ने कहा, ‘पाकिस्तान ने आॅस्ट्रेलिया में लगातार 12 टेस्ट मैच हारे हैं और अब समय आ गया है जब क्रिकेट आॅस्ट्रेलिया को कहना पड़ेगा कि जब तक वो अपना गेम नहीं सुधारते उन्हें खेलने के लिए निमंत्रण नहीं भेजा जाएगा।’
इयान चैपल ने पाकिस्तान की फील्डिंग और खराब बॉलिंग की कड़ी आलोचना की। उन्होंने पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के लिए कप्तान मिस्बाह उल हक को जिम्मेदार माना। चैपल ने कहा कि मिस्बाह अपनी टीम को प्रेरित करने में पूरी तरह असफल रहे और उनकी हार का यह सबसे बड़ा कारण है। चैपल ने कहा, ‘पाकिस्तान की नाकामी की एक बड़ी वजह उनके पास बेहतरीन नेतृत्वकर्ता ना होना है। पाकिस्तानी टीम को मिस्बाह प्ररित काने में पूरी तरह विफल रहे। पाकिस्तान को क्रिकेट में बड़े बदलाव की जरूरत है।’
उन्होंने आॅस्टेलियाई टीम को आगाह करते हुए कहा कि उन्हें आगामी भारत दौरे के लिए पाकिस्तान के खिलाफ अपने प्रदर्शन को ध्यान में रखकर अपनी तैयारियों को नहीं मापना चाहिए। भारत एक कड़ा प्रतिद्वंदी है और आॅस्ट्रेलिया एक बहुत ही कमजोर प्रतिद्वंदी पर जीत दर्ज करने के बाद भारत दौरे पर जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत दौरे पर आॅस्ट्रेलिया की असल परीक्षा होगी।

