सावन शिवरात्रि पर कर लें ये उपाय, हर कष्ट होगा दूर

Jul 16, 2025, 03:41 PM
Photo Credit : ( freepik )

सावन माह में पड़ने वाली शिवरात्रि के दिन भगवान शिव की विधिवत पूजा करने के साथ जलाभिषेक करने का विधान है।

Photo Credit : ( freepik )

इस साल सावन शिवरात्रि 23 जुलाई को होगी। इस दिन पूजा-अर्चना करने के साथ इन उपायों को करना शुभ होगा।

Photo Credit : ( freepik )

आइए जानते हैं सावन शिवरात्रि के दिन किन ज्योतिषीय उपायों को करने से शिव जी प्रसन्न हो सकते हैं।

Photo Credit : ( freepik )

शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें

सावन शिवरात्रि के दिन शिवलिंग में जल के अलावा गन्ने का रस चढ़ाएं और ॐ नमः शिवाय' मंत्र का जप करते रहें। इससे शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है।

Photo Credit : ( freepik )

करें शिव पुराण कथा का पाठ

सावन शिवरात्रि के दिन रात को जागरण करने के साथ शिव पुराण की कथा का जाप करें। इससे घर में सुख-शांति रहेगी।

Photo Credit : ( freepik )

धन वैभव के लिए

सावन शिवरात्रि के दिन शिवलिंग का चार प्रहर पर अभिषेक करें। ऐसा करने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।

Photo Credit : ( freepik )

सुख-शांति के लिए

सावन शिवरात्रि के दिन घर के मुख्य द्वार के दहलीज में हल्दी का छिड़काव करें। इसके साथ ही दरवाजे के दोनों ओर स्वस्तिक का चिन्ह बनाएं।

Photo Credit : ( pexel )

हर कार्य सिद्ध करने के लिए

शिव पुराण के अनुसार, शिवलिंग पर सफेद चंदन से त्रिपुंड बनाएं और ॐ नमः शिवाय' मंत्र का जप करें। इससे हर क्षेत्र में सफलता हासिल होगी।

Photo Credit : ( pexel )