दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच शनिवार से सुपर स्पोर्ट पार्क में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में फैंस अजिंक्य रहाणे की टीम में वापसी की उम्मीद लगाए बैठे थे। हर कोई उम्मीद कर रहा था कि रहाणे को इस मैच में कप्तान विराट कोहली जरूर मौका देंगे। विराट कोहली ने इस मैच में भी रहाणे को मौका नहीं दिया और भुवनेश्वर कुमार को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया। भुवनेश्वर कुमार ने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन कर टीम को शुरुआती झटके दिलाने का काम किया था। दूसरे टेस्ट के लिए विराट ने भारतीय टीम में तीन बदलाव किए, लेकिन भुवनेश्वर की जगह ईशांत शर्मा को चुनने का फैसला फैंस को हजम नहीं हो पा रहा। भुवी ने केप टाउन में खेले गए पहले टेस्ट में 6 विकेट लिए थे। इसके साथ ही उन्होंने बल्ले से भी टीम के लिए काफी उपयोगी साबित हुए थे। पहली पारी में हार्दिक पांड्या और दूसरी पारी में आर अश्विन के साथ भुवी ने बेहद महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई थी।

विराट कोहली। (फोटो सोर्स- क्रिकइंफो)

भुवनेश्वर कुमार को बाहर करने पर विराट कोहली एक बार फिर फैंस के निशाने पर आ गए हैं। भुवी की जगह ईशांत को खिलाने पर फैंस काफी गुस्से में हैं और वह सोशल मीडिया के जरिए लगातार अपना गुस्सा भारतीय कप्तान विराट कोहली पर निकाल रहे हैं। एक फैन ने ट्वीट कर कहा, विराट ने भुवी की जगह ईशांत को शामिल कर अपने लिए मुसीबत मोल ली है, अब उन्हें 100-200 रन ज्यादा बनाने पड़ेंगे।

वहीं एक फैंस ने कहा कि लगता है कि टीम का चयन अनुष्का शर्मा के हाथों में हैं, पहले रोहित शर्मा और अब ईशांत शर्मा। इसके अलावा कुछ लोगों ने रिद्धिमान साहा को भी बाहर करने के फैसले पर नाराज है। बता दें पिछले मैच में साहा ने सबसे अधिक कैच पकड़कर एक नया रिकॉर्ड हासिल किया था।