मंगलवार (24 मई) शाम को आरसीबी ने गुजरात लायंस को हराकर आईपीएल फाइनल में जगह पक्की कर ली। इस मैच के नायक रहे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ए बी डिविलियर्स जिन्होंने 47 गेंदों पर 5 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 79 रनों की पारी खेली। अपने इस शानदार प्रदर्शन के लिए डिविलियर्स को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। मैच के बाद कोहली ने डिविलियर्स की तारीफों के पुल बांध दिए। लेकिन मैच के बाद इंग्लैंड की महिला टीम की खिलाड़ी ने कोहली पर ऐसा तंज कसा कि शायद कोहली इसे जिंदगी भर ना भूल पाए।
What a performance. Big Game, Pressure Situation & the best in the world, @ABdeVilliers17, delivers like no one else pic.twitter.com/NNGc24shV2
— Virat Kohli (@imVkohli) May 24, 2016
मैच के बाद कोहली ने अपनी और डिविलियर्स की पिक्चर ट्विटर पर पोस्ट की। पिक्चर की क्वालिटी उतनी अच्छी नहीं थी। इसी बात पर जवाब देते हुए डेनियली बेयट्ट ने कहा तुम्हें एक नए कैमरे की जरूरत है।