ENG vs SA 3rd ODI LIVE Streaming: इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 सितंबर यानी रविवार को साउथैम्प्टन के रोज बाउल में खेला जाएगा। इस सीरीज के पहले दो मैचों में साउथ अफ्रीका को जीत मिली थी और इस टीम ने 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली।
तीसरे मैच में अब प्रोटियाज की कोशिश होगी कि वो इंग्लैंड का क्लीन स्वीप करें तो वहीं इंग्लैंड की टीम कोशिश करेगी कि वो इस मैच को जीतकर अपनी इज्जत बचाए। पिछले दोनों मुकाबलों में साउथ अफ्रीका पूरी तरह से इंग्लैंड पर हावी दिखी है। साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद से इंग्लैंड ने सिर्फ एक वनडे सीरीज जीती है और उसका खराब रिकॉर्ड जारी है। तीसरा वनडे रोमांचक होने की उम्मीद है और आप उसे इस तरह से लाइव देख सकते हैं।
इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरा वनडे कब होगा?
इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरा वनडे 7 सितंबर (रविवार) को होगा।
इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरा वनडे मैच कहां खेला जाएगा?
इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरा वनडे मैच साउथैम्प्टन के रोज बाउल में खेला जाएगा।
इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरा वनडे मैच किस समय शुरू होगा?
इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरा वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा।
भारत में इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरे वनडे मैच का सीधा प्रसारण कहां होगा?
इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरे वनडे मैच का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।
भारत में इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखी जा सकती है?
इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग SonyLIV ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
इंग्लैंड की टीम
जेमी स्मिथ, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक (कप्तान), जोस बटलर (विकेट कीपर), जैकब बेथेल, विल जैक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, सन्नी बेकर, जेमी ओवरटन, साकिब महमूद, टॉम बैंटन, रेहान अहमद।
दक्षिण अफ्रीका की टीम
एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन (विकेट कीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्जके, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, वियान मुल्डर, केशव महाराज, कॉर्बिन बॉश, कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, सेनुरन मुथुसामी, टोनी डी ज़ोरज़ी, नंद्रे बर्गर, क्वेना मफाका, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस।