England vs Pakistan T20: रविवार को पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच इकलौता टी20 मुकाबला खेला जाना है। वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए दोनों टीमों के लिए ये सीरीज काफी अहम है। पाकिस्तान के खिलाफ जोफ्रा आर्चर पहली बार टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलेंगे। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले जोफ्रा की कोशिश पाकिस्तान के खिलाफ भी अपने प्रदर्शन को बरकरार रखने की होगी।
वहीं पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक निजी कारणों से इंग्लैंड के मौजूदा दौरे से 10 दिन के लिए स्वदेश लौटेंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यह जानकारी दी।पीसीबी ने बयान में कहा, ‘‘पाकिस्तान क्रिकेट टीम प्रबंधन ने शोएब मलिक को छुट्टी दी है जिससे कि वह स्वदेश लौटकर घरेलू मुद्दे से निपट सके। उसके 10 दिन में टीम से जुड़ने की संभावना है।’’
संभावित प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड– जेम्स विंस, बेन डकेट, जो रूट, इयोन मॉर्गन (कप्तान), जो डेनली, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), डेविड विली, टॉम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर।
पाकिस्तान– बाबर आज़म, फखर ज़मान, ममलक, सीरियल्स अहमद (कप्तान), हरेस सोहेल, आसिफ अली, इमाद वसीम, फहीम अशरफ, शाहीन फरीदी, हसन अली, मोहम्मद हसनेन।
Highlights
दोनों ही टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है। इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करना कठिन हो सकता है।
इंग्लैंड और पाकिस्तान के टी-20 मैच का लाइव प्रसारण आप सोनी नेटवर्क के चैनल सोनी सिक्स पर देख सकते हैं।
इंग्लैंड के पास बल्लेबाजी में जो रूट और जो डेनली जैसे दिग्गज खिलाड़ी है जो टीम को बेहतर शुरुआत देने की काबिलियत रखते हैं।
इंग्लैंड की गिनती मौजूदा समय में दुनिया की सबसे खतरनाक टीमों में की जाती है। पाकिस्तान के लिए इंग्लैंड को हराना आसान नहीं होगा
इमाद वसीम भी प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने का काम किया है। पाकिस्तान के लिए वसीम आज कुछ अलग कर सकते हैं।
पाकिस्तान की कप्तानी एक बार फिर सरफराज अहमद करते नजर आएंगे। पाकिस्तान को फखर जमान और इमाम-उल-हक से बेहतर शुरुआत करने की उम्मीद होगी।
पाकिस्तान की टीम को बाबर से रनों की उम्मीद होगी। बाबर आजम पिछले कुछ समय से टीम के लिए लगातार रन बना रहे हैं और वह इस फॉर्म को यहां भी जारी रखना चाहेंगे।
वर्ल्डकप से पहले दोनों ही टीमों के पास खुद को परखने का यह बड़ा मौका होगा। इंग्लैंड और पाकिस्तान दोनों ही टीमें जीत के साथ सीरीज की शुरुआत करना चाहेगी।