World Cup 2019, England vs Bangladesh Eng vs Ban Playing 11 Today Match, Squad, Players: आईसीसी विश्व कप 2019 का 12वां मुकाबला इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच सोफिया गार्डेन में शनिवार को खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए इंग्लैंड को बुलाया है।  दोनों टीमों की बात करें तो वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच अब तक 3 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से इंग्लैंड सिर्फ एक ही जीत पाया है। बांग्लादेश के खिलाफ उसे आखिरी जीत 11 अप्रैल 2007 को ब्रिजटाउन के मैदान पर मिली थी। तब उसने बांग्लादेश को 4 विकेट से हराया था। बांग्लादेश ने 2011 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को 2 विकेट और 2015 में 15 रन से हराकर जीत दर्ज की थी।

वहीं, कुल मुकाबलों की बात करें तो बांग्लादेश और इंग्लैंड का 20 बार आमना-सामना हुआ है। इनमें से इंग्लैंड को 16 बार जीत मिली है और बांग्लादेश को 4 मैच में ही जीत मिल पाई है। बांग्लादेश को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी बार जीत 9 अक्टूबर 2016 को ढाका के मैदान पर मिली थी। बांग्लादेश ने इंग्लैंड को 34 रन से हराया था।

 ये है दोनों टीमों प्लेइंग इलेवन:

इंग्लैंड: इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन (c), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (Wk), क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, लियाम रैंकेट, मार्क वुड।

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (Wk), मोहम्मद मिथुन, महमूदुल्लाह, मोसद्देक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन, मशरफे मुर्तजा (C), मुस्तफिजुर रहमान।

Live Blog

Highlights

    15:32 (IST)08 Jun 2019
    बांग्लादेश ने जीता टॉस

    बांग्लादेश   की टीम ने टॉस जीतकर पहले इंग्लैंड के बल्लेबाजी के लिए बुलाया है। सात ओवर के  बाद स्कोर 36 रन है बिना विकेट गंवाए।

    14:50 (IST)08 Jun 2019
    ये है दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन:

    इंग्लैंड: इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन (c), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (Wk), क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, लियाम रैंकेट, मार्क वुड।

    बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (Wk), मोहम्मद मिथुन, महमूदुल्लाह, मोसद्देक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन, मशरफे मुर्तजा (C), मुस्तफिजुर रहमान।

    13:51 (IST)08 Jun 2019
    इंग्लैंड के गेंदबाजों में अनुभव की कमी

    इंग्लैंड की टीम के सारे समीकरण फिलहाल फिट नजर आ रहे हैं लेकिन टीम में गेंदबाजों को अनुभव की कमी है।मार्क वुड ने 41, आदिल रशीद ने 89, लियम प्लंकेट ने 82, टॉम करन ने 17, क्रिस वोक्स ने 89 और आर्चर ने सिर्फ 5 वनडे खेले हैं। 

    13:19 (IST)08 Jun 2019
    20 में से चार में जीत

    इंग्लैंड और बांग्लदेश के बीच अब तक 20 वनडे खेले गए हैं। इनमें से इंग्लैंड को  16 मैच में जीत मिली है। वहीं, बांग्लादेश को 4 मैच में ही जीत मिल पाई है।

    13:10 (IST)08 Jun 2019
    जो रूट प्रमुख खिलाड़ी

    पिछले 10 वनडे में 41.55 के औसत और 97.14 के स्ट्राइक रेट से 374 रन  बनाने वाले इंग्लैंड के खिलाड़ी जो रूट इंग्लैंड के मुख्य खिलाड़ी हैं। जो रूट ने अब तक 15 शतक लगाए हैं। इनमें से 4 शतक पिछले एक साल में उन्होंने जड़े हैं, उनके प्रदर्शन पर भी काफी कुछ निर्भर करेगा।

    13:00 (IST)08 Jun 2019
    शाकिब अल हसन का ऑलराउंड प्रदर्शन:

    शाकिल अल हसन पर बांग्लादेश का काफी दारोमदार होगा , उन्होंने 200 मुकाबलों में 5856 रन बनाए हैं और 252 विकेट भी लिए हैं। पिछले एक साल में शाकिब ने 15 मैच में 51.08 के औसत से 613 रन बनाए। गेंदबाजी में भी उनका जलवा है, उन्होंने 17 विकेट अपने नाम किए हैं।

    12:50 (IST)08 Jun 2019
    बांग्लादेश के प्रदर्सन में गिरावट

    बांग्लादेश की टीम के साथ दिक्कत यह है कि टीम के प्रदर्शन में लगातार गिरावट दिखी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में वह 244 रन पर ही ऑलआउट हो गई। उसके 7 बल्लेबाज 25 से कम के स्कोर पर आउट हुए। इंग्लैंड के सामने ऐसा होने पर बांग्लादेश की हार तय है।

    12:20 (IST)08 Jun 2019
    मुशफिकुर रहीम मुख्य बल्लेबाज

    बांग्लादेश के मुख्य बल्लेबाजों में से एक   मुशफिकुर रहीम ने 207 वनडे में 35.12 के औसत से 5655 रन बनाए हैं। पिछले एक साल में उन्होंने 23 मैच में 52.05 के औसत से 937 रन बनाए हैं। इस  दौरान उनके बल्ले से एक शतक भी निकला है।

    12:00 (IST)08 Jun 2019
    जोस बटलर पर होगी नजर:

    इंग्लैंड के विकेटकीपर  जोस बटलर को काफी अनुभव है , उन्होंने 133 वनडे मैच खेले हैं। उनका औसत 41.97 का है और 119.93 का स्ट्राइक रेट है। उन्होंने 3652 रन बनाए हैं। यह उनका दूसरा विश्वकप है। उन्होंने पिछली 18 पारियों में 64.30 के औसत और 126.85 के स्ट्राइक रेट से 836 रन बनाए हैं। उनके वनडे में कुल 9 शतक हैं। 

    11:23 (IST)08 Jun 2019
    घरेलू मैदान पर इंग्लैंड का प्रदर्शन

    इंग्लैंड ने घरेलू मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ 7 वनडे खेले हैं। इनमें से  6 में इंग्लैंड की टीम को जीत हासिल हुई है।एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है।ऐसे में  इंग्लैंड आज भी अपना रिकॉर्ड बरकरार रखना चाहेगी।

    11:01 (IST)08 Jun 2019
    टॉस जीतकर गेंदबाजी!

    आंकड़ों की बात करें तो इस मैदान पर अब तक 22  वनडे मुकाबले खेले गए हैं।  इनमें से सिर्फ 7 मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम बल्लेबाजी की बजाए गेंदबाजी करना पसंद करेगी। डकवर्थ लुईस नियम लागू होने पर भी बाद में खेलने वाली टीम के फायदा होगा।

    10:49 (IST)08 Jun 2019
    पिच रिपोर्ट:

    श्रीलंका और पाकिस्तान के मैच में बारिश के बाद इस मैच पर भी बारिश का साया है, मौसम विभाग के अनुसार  सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक तेज बारिश की आशंका है।सूरज निकले को लेकर भी संशय है।