England vs Australia 3rd Test: इंग्लैंड ने जोफ्रा आर्चर (45/6) की घातक गेंदबाजी के दम पर एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 179 रन पर ऑलआउट कर दिया। लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेले जा रहे इस मैच के पहले दिन इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। बारिश के कारण निर्धारित तय 90 ओवरों का खेल नहीं हो पाया। ऑस्ट्रेलियाई टीम 52.1 ओवर में 179 रन पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की पारी सिमटते ही अंपायरों ने सलाह-मशविरा करने के बाद पहले दिन का खेल खत्म होने का ऐलान कर दिया।
इस मैच में बारिश बाधा बनी। इसी कारण टॉस में भी देरी हुई। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रलिया की शुरुआत खराब रही। जोफ्रा आर्चर ने पारी के चौथे ओवर में ही जॉनी बेयरस्टो के हाथों मार्कस हैरिस को कैच आउट कराकर इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई। मार्कस महज 8 रन ही बना पाए। 4 ओवर ही हो पाए थे कि फिर बारिश आ गई। उस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 12 रन था। लंच तक खेल शुरू नहीं हो पाया।
लंच के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड ने 8 के स्कोर पर उस्मान ख्वाजा को आउट कर इंग्लैंड को दूसरी सफलता दिलाई। इसके बाद डेविड वार्नर (61) और मार्नस लाबुशाने (74 रन) ने अर्धशतक जड़कर टीम को संभलाने की कोशिश की, लेकिन बहुत सफल नहीं हो पाए। बता दें कि पांच मैचों की एशेज सीरीज का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया जीतने में कामयाब रहा था। दूसरा मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था।
Highlights
धीमी शुरुआत करने के बाद डेविड वॉर्नर ने अर्धशतक जड़कर टीम को संभालने का काम किया। वॉर्नर का साथ Marnus Labuschagne ने भी बखूबी दिया। वह 45 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
लंच के बाद एक बार फिर खेल शुरू हुआ। स्टुअर्ट ब्रॉड ने 8 के स्कोर पर उस्मान ख्वाजा को आउट कर इंग्लैंड को दूसरी सफलता दिलाई। ख्वाजा के बाद Marnus Labuschagne बल्लेबाजी करने आए हैं।
डेविड वॉर्नर स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर पारी का पहला चौका लगाया। वॉर्नर की कोशिश यहां टीम के लिए एक बड़ी पारी खेलने की होगी।
बारिश रुक गई है, लेकिन मैदान गीला होने की वजह से मैच अभी तक शुरू नहीं किया जा सका है। बारिश के कारण लंच समय से पहले ही ले लिया गया है।
4 ओवर खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम एक विकेट खोकर 12 रन ही बना सकी थी कि एक बार फिर बारिश की वजह से मैच को रोक दिया गया।
ऑस्ट्रलियाई टीम की शुरुआत खराब रही। जोफ्रा आर्चर ने पारी के चौथे ओवर में ही जॉनी बेयरस्टो के हाथों मार्क्स हैरिस को कैच आउट करा इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई। मार्क्स टीम के लिए महज 8 रन बना सकें।
ऑस्ट्रेलिया ने एजबस्टन में पहली पारी में आठ विकेट 122 रन पर गंवा दिये थे जिसके बाद संकटमोचक स्मिथ ने टीम को 284 रन तक पहुंचाया। आर्चर और बेन स्टोक्स जैसे गेंदबाज शुरूआती दबाव बनाकर इंग्लैंड की श्रृंखला में वापसी कराने के इरादे से उतरेंगे।
टॉस होने के बाद एक बार फिर बारिश ने दस्तक दे दी है। मैदान को कवर्स से ढक दिया गया है। मैच शुरू होने में थोड़ा और समय लग सकता है।
ऑस्ट्रेलिया के पास भी पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क के रूप में शानदार तेज गेंदबाज हैं। मैच से पहले कोच लैंगर ने कहा कि उनकी टीम 18 साल बाद इंग्लैंड में एशेज जीतने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई टीम बनने के अपने लक्ष्य से डिगने वाली नहीं है।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया है। विश्व कप विजेता गेंदबाज ऑर्चर ने आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर बाउंसर की बौछार करके अपने पहले टेस्ट में पांच विकेट चटकाये थे। इंग्लैंड पहले गेंदबाजी करेगी और ऐसे में ऑर्चर पर फैंस की निगाहें बनी होंगी।