शनिवार को भारतीय टीम को 86 रनों से हराकर इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में वापसी कर ली है। दूसरे वनडे में इंग्लैंड ने शानदार खेल दिखाते हुए इस सीरीज की अपनी पहली जीत दर्ज की। पहले मैच में रनों की बरसात करने वाले भारतीय टॉप ऑर्डर इस मुकाबले में बुरी तरह से फ्लॉप साबित रहे। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वन-डे में टॉस के समय कुछ ऐसा कहा जिसे सुन कमेंटेटर के साथ-साथ वहां मौजूद फैन्स भी हैरान रह गए। दरअसल, इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस फैसले के बाद विराट कोहली ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अगर पहले पता होता कि इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहती है तो मैं टॉस के लिए आता ही नहीं। अगर इंग्लैंड टॉस हारती फिर भी उन्हें बल्लेबाजी करने ही आना पड़ता क्योंकि मैं टॉस जीतकर गेंदबाजी करना पसंद करता।

विराट कोहली।

इंग्लैंड में पिछले कुछ समय लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमें अधिक मैच जीतने में कामयाब रही है। ऐसे में टॉस के समय उम्मीद जताई जा रही थी कि टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला करेगी। मॉर्गन ने बल्लेबाजी का फैसला कर सभी को हैरान कर दिया। हालांकि, मॉर्गन का यह फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ और टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 322 रन बनाने में सफल रही।

323 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन रोहित के आउट होते ही टीम ने दो विकेट जल्द ही खो दिए। इसके बाद विराट कोहली और सुरेश रैना ने टीम को संभालने का काम किया। इसी बीच विराट एलबीडब्ल्यू आउट हो गए और यही से टीम पूरी तरह से लड़खड़ा गई। फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी भी इस मैच में अपना जलवा बिखेरने में नाकाम रहे।