जोस बटलर ने इंग्लैंड की टेस्ट क्रिकेट टीम में वापसी का श्रेय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को दिया है। वेबसाइट ‘ईएसपीएनक्रिक इन्फो डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, बटलर ने कहा कि इस लीग के कारण उनके आत्मविश्वास में बढ़ावा हुआ है। बटलर ने एक बयान में कहा कि राजस्थान रॉयल्स के साथ बिताए गए समय में उन्होंने स्वयं पर विश्वास करना सीखा। पिछले माह समाप्त हुए आईपीएल में राजस्थान के लिए बटलर ने छह पारियों में पांच अर्धशतक लगाए थे। इस प्रदर्शन के कारण वह एक सरल दृष्टिकोण हासिल कर पाने में सफल रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ खेली गए दोस्ट टेस्ट मैचों में बटलर ने 67, 80 रनों की पारियां खेलीं। इस प्रदर्शन के लिए मिले आत्मविश्वास के बारे में बटलर ने कहा, “आईपीएल में बिताए गए इन कुछ सप्ताहों के कारण मुझे काफी आत्मविश्वास मिला है। भारत में हुई इस लीग में भी हम दबाव से बनी स्थिति से गुजरे हैं और ऐसी स्थितियों ने मुझे दर्शाया कि मैं किस स्तर पर हूं और कहां जा सकता हूं। इससे मुझे आत्मविश्वास मिला।”

बटलर ने कहा कि अब वह अपना खेल खेलने और स्वयं पर विश्वास करने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि आईपीएल में इस सीजन राजस्थान की टीम ने बटलर को खरीदा था। शुरुआती कुछ मैचों में बटलर का बल्ला खामोश रहा, इसके बाद टीम के कोच शेन वॉर्न ने उन्हें सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतारने का फैसला किया। वॉर्न का यह फैसला सही साबित हुआ और बटलर बतौर ओपनर ज्यादा कामयाब बल्लेबाज साबित हुए। बटलर की वजह से टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में भी कामयाब रही।
दिल्ली के खिलाफ एक अहम मुकाबले में जोस बटलर ने पहली बार राजस्थान के लिए ओपनिंग किया और धमाकेदार तरीके से बल्लेबाजी की। बटलर ने टूर्नामेंट में लगातार पांच अर्धशतक जड़कर भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली। बटलर के फॉर्म को देखते हुए उन्हें इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल किया।