आईपीएल 2018 का हिस्सा नहीं बनने के बाद इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट काफी निराश हैं। शानदार खिलाड़ियों की लिस्ट में जो रूट का नाम शामिल था, लेकिन उन्हें किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा। जो रूट का कहना है कि उन्होंने नीलामी में अपना नाम इसलिए रखवाया था, क्योंकि वे ज्यादा से ज्यादा टी20 मैच खेलना चाहते थे। आईपीएल में शामिल नहीं होने से निराश रूट का कहना है कि वे इस समय को आगामी टेस्ट सीरीज की तैयारी करने में लगाएंगे। द गार्डियन के अनुसार, रूट ने कहा, “मैं बहुत निराश था। आईपीएल में मैं सिर्फ इसलिए खेलना चाहता था, ताकि मुझे ज्यादा से ज्यादा टी20 मैच खेलने को मिलें। जितना संभव हो, उतना पैसा कमाना संभव नहीं है और मैं उस स्थिति में भी नहीं हूं।”

इसके बाद रूट ने कहा, “मेरे हिसाब से मैं उन टीमों में से किसी भी टीम के लिए फिट नहीं था। यह बहुत ही निराशाजनक है। टीमों का अपना विचार है कि वे अपनी टीम को कैसे दिखाना चाहते हैं और वे उन्हें वैसे ही तैयार भी करते हैं। मुझे अभी बहुत क्रिकेट खेलना है। घर पर रहकर आगामी टेस्ट सीरीज की तैयारी करने के लिए मुझे समय मिलेगा और यह बहुत ही अच्छा समय होगा, लेकिन आईपीएल में खेलने का मौका मिलता तो यह बहुत ही अच्छा अनुभव होता।”

वहीं, जब रूट से पूछा गया कि भविष्य में आईपीएल फ्रेंचाइजी को कैसे प्रभावित करेंगे तो रूट ने कहा, “यह बिल्कुल भी मेरे हाथ में नहीं है। मैं इस समय खेलने के लिए उपलब्ध हूं, लेकिन फिलहाल टी20 क्रिकेट मैचों की कमी है और अगले दो साल में वर्ल्ड कप टी20 भी होने वाला है। मुझे लगा था कि आईपीएल में खेलकर मुझे अच्छा अनुभव मिल जाएगा।” आपको बता दें कि बेंगलुरु में जनवरी में आईपीएल 2018 नीलामी का कार्यक्रम रखा था, जिसमें किसी भी फ्रेंचाइजी ने आगे बढ़कर जो रूट को खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई।