महिला वर्ल्ड कप 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया। इस मुकाबले का आयोजन गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में हुआ और साउथ अफ्रीका की टीम ने इंग्लैंड को 125 रन से हराकर पहली बार फाइनल में जगह बनाई।
इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। पहले खेलते हुए साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट खोकर 319 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था। कप्तान लॉरा वोल्वार्ट ने 169 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। ओपनर टैजमिन ब्रिट्स(45) के अलावा मिडिल ऑर्डर में मारिजन कैप (42) और अंत में क्लोए ट्रायन (33*) ने भी उपयोगी पारियां खेली थीं। बाद में गेंदबाजी में मारिजान कैप ने पंजा खोला और इंग्लैंड को 194 पर समेट दिया।
Womens World Cup 2025: सेमीफाइनल से पहले भारत के लिए बड़ा खतरा, बिना खेले ही हो सकता है बाहर?
इंग्लैंड की बात करें तो आखिरी मैच में न्यूजीलैंड को हराकर टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रही थी। लेकिन अब सेमीफाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। इसी के साथ साउथ अफ्रीका 2 नवंबर को होने वाले फाइनल मुकाबले की पहली फाइनलिस्ट भी बन गई है। अब उसका सामना भारत या ऑस्ट्रेलिया में से किसी एक से होगा।
वहीं लीग चरण में तीसरे स्थान पर रहने वाली दक्षिण अफ्रीका ने 10 अंक के साथ लीग स्टेज का अंत किया था। अब यह टीम पहली फाइनलिस्ट बन गई है। साउथ अफ्रीका ने लीग चरण में सात में से पांच मैच जीते थे और दो में उसे हार का सामना करना पड़ा था। लीग स्टेज में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। उस मैच में साउथ अफ्रीका 69 रन पर ढेर हो गई थी। मगर अब प्रोटियाज ने उस हार का बदला ले लिया है।
मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी में हुई निकोलस पूरन की एंट्री, पूर्व चैंपियन खिलाड़ी को भी किया शामिल
ENG W vs SA W: लॉरा वोल्वार्ट बनीं प्लेयर ऑफ द मैच
लॉरा वोल्वार्ट को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें 169 रन की ऐतिहासिक पारी के लिए यह अवॉर्ड मिला। इतना ही नहीं उनकी खुशी दोगुनी तब हुई जब वह पहली बार साउथ अफ्रीका को महिसा वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचाने वाली कप्तान बनीं। अब 2 नवंबर को उनका सामना ऑस्ट्रेलिया या भारत से होगा।
ENG W vs SA W: साउथ अफ्रीका फाइनल में पहुंची
साउथ अफ्रीका की टीम महिला वर्ल्ड कप 2025 की पहली फाइनलिस्ट बन गई है। इंग्लैंड की टीम 320 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 194 रन पर सिमट गई। डी क्लर्क ने प्रोटियाज के लिए आखिरी विकेट झटका। इस तरह 125 रन से पहला सेमीफाइनल जीतते हुए साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची।
ENG W vs SA W LIVE: जीत से एक विकेट दूर साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका की टीम अब बस जीत से एक विकेट दूर है। नाडिन डी क्लर्क ने अपना पहला विकेट लिया और डैनियल वायट को 34 रन पर पवेलियन भेज दिया। इसी के साथ इंग्लैंड को यह नौवां झटका लगा। साउथ अफ्रीका अब जीत से महज 1 विकेट दूर है।
ENG W vs SA W: मारिजान कैप बनीं महिला वर्ल्ड कप इतिहास की नंबर 1 गेंदबाज, भारतीय पेसर को छोड़ दिया पीछे
ENG W vs SA W LIVE: जीत से दो विकेट दूर साउथ अफ्रीका
इंग्लैंड को मलाबा ने आठवां झटका दे दिया है, इसी के साथ साउथ अफ्रीका की टीम फाइनल में जगह बनाने से बस दो विकेट दूर है। सोफी एक्लेस्टोन 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। इंग्लैंड का स्कोर 151/8
साउथ अफ्रीका की पकड़ को इस मैच में मारिजान कैप ने मजबूत कर दिया है। उन्होंने अपने दूसरे स्पेल में पहले सेट खिलाड़ी नेट सीवर ब्रंट को आउट किया। उसके बाद दूसरे ओवर में कैप ने सोफिया डंकली और चार्ली डीन को आउट कर अपने पांच विकेट पूरे किए और इंग्लैंड को छठा और सातवां झटका दिया। इंग्लैंड का स्कोर 144/7
इंग्लैंड की आधी टीम 138 रन पर पवेलियन लौट गई है। मारिजान कैप ने आते ही अपने स्पेल में सेट खिलाड़ी इंग्लैंड की कप्तान नेट सीवर ब्रंट को 64 के स्कोर पर आउट कर दिया। ब्रंट ने कैप्सी के साथ मिलकर 1 रन पर तीन विकेट से पारी को संभाला था। मगर अब साउथ अफ्रीका की टीम इस मैच पर पकड़ बना सकती है। कैप अभी तक तीन विकेट ले चुकी हैं।
ENG W vs SA W LIVE: इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा
सुने लूस ने इंग्लैंड की 106 रन की साझेदारी को तोड़ दिया है। एलिस कैप्सी 50 रन की पारी खेलकर आउट हो गईं। इसी के साथ इंग्लैंड को चौथा झटका लगा। उन्होंने कप्तान नेट सीवर ब्रंट के साथ पारी को संभाला लेकिन अंत तक नहीं ले जा सकीं। अब ब्रंट का साथ देनें डैनियल वायट आई हैं। इंग्लैंड का स्कोर 108/4
ENG W vs SA W LIVE: कैप्सी-ब्रंट ने जड़े पचासे
एलिस कैप्सी और नेट सीवर ब्रंट दोनों ने पचासा जड़ा और इंग्लैंड का स्कोर भी 1 रन पर तीन विकेट के बाद 107 तक पहुंचा दिया। साउथ अफ्रीका को यहां से विकेट की तलाश है।
‘श्रेयस अय्यर के लिए सभी लोग प्रार्थना कीजिए,’ सूर्यकुमार यादव की मां का दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल
ENG W vs SA W LIVE: आसान कैच छूटा
साउथ अफ्रीका ने एक आसान मौका गंवा दिया और एलिस कैप्सी को जीवनदान मिला। इंग्लैंड को चौथा झटका लग सकता था लेकिन सब्स्टीट्यूट फील्डर शंगासे ने आसान सा कैच छोड़ दिया। नेट सीवर ब्रंट और एलिस कैप्सी ने अंग्रेजों के स्कोर को 1 रन पर तीन विकेट से आगे बढ़ाया है। इंग्लैंड स्कोर 67/3
IND vs AUS: टीम इंडिया को टी20 सीरीज के पहले मैच में ही लगा झटका, धाकड़ खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर
Women’s World Cup 2025: साउथ अफ्रीका ने आखिरी 10 ओवर में ठोके 117 रन, महिला विश्व कप सेमीफाइनल का बना डाला सबसे बड़ा स्कोर
ENG W vs SA W LIVE: ब्रंट-कैप्सी क्रीज पर
एक रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड की उम्मीदें कप्तान नेट सीवर ब्रंट और एलिस कैप्सी के ऊपर हैं। साउथ अफ्रीका ने शुरू में कैप के दो और खाका के एक विकेट से दबाव बना दिया है। अब एक दो विकेट और जल्दी मिल गए तो मैच साउथ अफ्रीका के पक्ष में आता दिखेगा। इंग्लैंड का स्कोर 20/3
ENG W vs SA W LIVE: एक रन पर गंवाया तीसरा विकेट
मारिजन कैप के बाद खाका ने अपने पहले ओवर में ही इंग्लैंड को झटका दे दिया। इस तरह एमी जोन्स और हीथर नाइट के बाद टैमी ब्यूमोंट का भी खाता नहीं खुला। इंग्लैंड ने एक रन पर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए। पहले ओवर में कैप ने दो विकेट लेकर डबल विकेट मेडन ओवर फेंका था।
LIVE ENG W vs SA W: कैप ने किया डबल धमाल
मारिजन कैप ने अपने पहले ओवर में ही इंग्लैंड को बैकफुट पर ला दिया है। पहले दूसरी गेंद पर उन्होंने एमी जोन्स को क्लीन बोल्ड किया। उसके बाद ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने हीथर नाइट को भी शून्य पर क्लीन बोल्ड कर दिया। उन्होंने डबल विकेट मेडन ओवर निकाला। इंग्लैंड का स्कोर 0/2
LIVE ENG W vs SA W: मारिजन कैप ने दिया इंग्लैंड को पहला झटका
साउथ अफ्रीका की स्टार खिलाड़ी मारिजन कैप ने अपने स्पेल और पारी की दूसरी गेंद पर ही इंग्लैंड को पहला झटका दे दिया। उन्होंने एमी जोन्स को शून्य पर क्लीन बोल्ड कर टीम को पहली सफलता दिलाई। 320 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड का स्कोर 0/1
Womens World Cup: 356 गेंदों पर 365 रन बनाने वाली स्मृति मंधाना से आगे निकलीं लॉरा वोल्वार्ट, खेली इस वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी पारी
Womens World Cup 2025: लॉरा वोल्वार्ट ने 169 रन ठोक रचा इतिहास, स्मृति मंधाना-मिताली राज के क्लब में भी हुईं शामिल
LIVE ENG W vs SA W: साउथ अफ्रीका का विशाल स्कोर
साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 319 रन पहले सेमीफाइनल में बना लिए हैं। लॉरा वोल्वार्ट ने 169 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली। वहीं क्लोए ट्रायन 33 और नाडिन डी क्लार्क 11 रन बनाकर नाबाद रहीं। महिला वर्ल्ड कप के इतिहास में सेमीफाइनल का यह रिकॉर्ड स्कोर है। इंग्लैंड को फाइनल में जगह बनाने के लिए ऐतिहासिक चेज करना होगा।
LIVE ENG W vs SA W: लॉरा वोल्वार्ट 169 रन पर आउट
लॉरा वोल्वार्ट 169 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलकर पवेलियन लौट गईं। लॉरेन बेल ने उनका विकेट झटका। 143 गेंदों की इस मैराथन पारी में वोल्वार्ट ने 20 चौके और चार छक्के लगाए। वह ओपनिंग से एक छोर पर डटी थीं। साउथ अफ्रीका का स्कोर 291/7
LIVE ENG W vs SA W: लॉरा वोल्वार्ट ने पूरे किए 150 रन
साउथ अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ट ने 150 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। वह शानदार बल्लेबाजी कर रही हैं और इस तरह खेलीं तो 200 रन के करीब भी पहुंच सकती हैं। वह अभी तक 167 रन बना चुकी हैं और साउथ अफ्रीका का स्कोर 283 रन हो चुका है।
LIVE ENG W vs SA W: लॉरा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
लॉरा वोल्वार्ट शतक लगाने के बाद ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रही हैं। उन्होंने अभी तक 130 गेंद पर 136 रन बना लिए हैं। वह लगातार चौके-छक्कों की बरसात करती नजर आ रही हैं। साउथ अफ्रीका का स्कोर 247/6
LIVE ENG W vs SA W: सोफी एक्लेस्टोन को मिला चौथा विकेट
सोफी एक्लेस्टोन ने अपना चौथा विकेट लेते हुए साउथ अफ्रीका को छठा झटका दिया। उन्होंने डर्कसन को 4 के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। लॉरा वोल्वार्ट एक छोर संभाले खड़ी हुई हैं। साउथ अफ्रीका का स्कोर 202/6
LIVE ENG W vs SA W: लॉरा वोल्वार्ट ने जड़ा शतक
साउथ अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना 10वां वनडे शतक पूरा किया। वह ओपनिंग से टीम की पारी को संभाले हुए हैं। एक छोर से विकेट गिर रहे हैं। मगर वह शानदार बल्लेबाजी जारी रखे हैं। साउथ अफ्रीका का स्कोर भी इसी के साथ 200 पार पहुंच गया है।
LIVE ENG W vs SA W: साउथ अफ्रीका की आधी टीम आउट
साउथ अफ्रीका की आधी टीम 192 रन पर पवेलियन लौट चुकी है। लॉरेन बेल ने अफ्रीका की विकेटकीपर बैटर जाफ्ता को 1 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। कप्तान लॉरा वोल्वार्ट अभी भी एक छोर संभाले खड़ी हैं।
LIVE ENG W vs SA W: एक्लेस्टोन को मिला तीसरा विकेट
सोफी एक्लेस्टोन ने एक बार फिर से साउथ अफ्रीका की बढ़ती हुई साझेदारी को तोड़ा है। उन्होंने सेट खिलाड़ी मारिजन कैप को 42 के स्कोर पर पवेलियन भेजा। उन्होंने वोल्वार्ट के साथ चौथे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की थी। सोफी की यह तीसरी सफलता है। साउथ अफ्रीका का स्कोर 191/4
ऑस्ट्रेलिया में लाइफ सपोर्ट पर क्रिकेटर, जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहा जंग
LIVE ENG W vs SA W: वोल्वार्ट-कैप की अर्धशतकीय साझेदारी
लॉरा वोल्वार्ट और मारिजन कैप ने चौथे विकेट के लिए 51 गेंद पर 54 रन की साझेदारी कर ली है। कप्तान लॉरा 88 रन पर टिकी हैं। वहीं कैप भी 24 गेंद पर तेजतर्रार 32 रन बना चुकी हैं। 34 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 173/3
