ICC Women’s Cricket World Cup 2025, ENG-W vs SA-W LIVE Cricket Score: महिला वर्ल्ड कप 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले का आयोजन गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में हो रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। इस मैच की विजेता टीम 2 नवंबर को होने वाले खिताबी मुकाबले की पहली फाइनलिस्ट बन जाएगी।

ICC Women’s Cricket World Cup 2025, ENG W vs SA W Semi Final Match LIVE Streaming

इंग्लैंड की बात करें तो आखिरी मैच में न्यूजीलैंड को हराकर टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रही थी। इंग्लिश टीम ने 7 लीग मैच में से पांच में जीत दर्ज की थी और सिर्फ एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था। एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द भी हुआ था। इंग्लैंड के लीग स्टेज के अंत पर 11 अंक थे।

Women’s World Cup 2025 Semifinals Reserve Day Rule, Rain Interruption Results

वहीं तीसरे स्थान पर रहने वाली दक्षिण अफ्रीका ने 10 अंक के साथ लीग स्टेज का अंत किया था। साउथ अफ्रीका ने सात में से पांच मैच जीते थे और दो में उसे हार का सामना करना पड़ा था। अगर लीग स्टेज में इन दोनों टीमों की भिड़ंत की बात करें तो इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। ऐसे में प्रोटियाज सेमीफाइनल में उस हार का बदला लेने उतरेंगे।

IND vs AUS 1st T20I LIVE Score Watch Here

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

साउथ अफ्रीका: लॉरा वोल्वार्ट (कप्तान), टैजमिन ब्रिट्स, स्ने लूस, एनरी डर्क्सन, एनेके बॉश, मरिजान कैप, सिनालो जाफ्टा (विकेटकीपर), क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लर्क, आयाबोंगा खाका, नोनकुलुलेको मलाबा।

इंग्लैंड: एमी जोन्स (विकेटकीपर), टैमी ब्यूमॉन्ट, हीदर नाइट, डेनिएल वायट-हॉज, नैट स्किवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकली, ऐलिस कैप्सी, शार्लोट डीन, सोफी एक्लेस्टोन, लिंसी स्मिथ,लॉरेन बेल।

Live Updates
16:00 (IST) 29 Oct 2025

LIVE ENG W vs SA W: लॉरा ने ठोका अर्धशतक

साउथ अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ट बेहतरीन बल्लेबाजी पहले सेमीफाइनल में कर रही हैं। उन्होंने अपना 39वां अर्धशतक भी पूरा किया और अभी वह 59 रन बनाकर शानदार लय में नजर आ रही हैं। उनके साथ टैजमिन ब्रिट्स 29 पर खेल रही हैं। दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 93/0

15:48 (IST) 29 Oct 2025
LIVE ENG W vs SA W: इंग्लैंड को विकेट की तलाश

साउथ अफ्रीका के लिए लॉरा वोल्वार्ट और टैजमिन ब्रिट्स ने शानदार शुरुआत की है। दोनों ने इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण को अभी तक ध्वस्त किया है। लॉरा 43 और ब्रिट्स 26 रन बनाकर खेल रही हैं। 14 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 74/0

15:33 (IST) 29 Oct 2025

LIVE ENG W vs SA W: लॉरा-टैजमिन की फिफ्टी पार्टनरशिप

साउथ अफ्रीका की दोनों ओपनर कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट और उनकी साथी टैजमिन ब्रिट्स ने बेहतरीन बल्लेबाजी अभी तक की है। दोनों ने 10वें ओवर में ही अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी कर ली। वहीं इंग्लैंड को अभी भी विकेट की तलाश है। लॉरा 33 और टैजमिन 15 रन बनाकर खेल रही हैं।

15:22 (IST) 29 Oct 2025
LIVE ENG W vs SA W: लॉरा-टैजमिन की अच्छी शुरुआत

कप्तान लॉरा वोल्वार्ट और उनकी साथी ओपनर टैजमिन ब्रिट्स की अच्छी शुरुआत देखने को मिली है। दोनों ने पहले पांच ओवर में बिना किसी नुकसान के 27 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड की गेंदबाजों को अभी तक दोनों अफ्रीकी ओपनर्स ने सेटल नहीं होने दिया है।

15:12 (IST) 29 Oct 2025

Womens World Cup 2025: सेमीफाइनल से पहले भारत के लिए बड़ा खतरा, बिना खेले ही हो सकता है बाहर? जानें क्या है वजह

IND W vs AUS W Semifinal: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला वर्ल्ड कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला होगा। इस मैच से पहले भारतीय टीम के लिए एक बड़ा खतरा सामने आ गया है। इस कारण टीम इंडिया को बिना खेले ही बाहर होना पड़ सकता है। ...यहां पढ़ें
15:08 (IST) 29 Oct 2025
LIVE ENG W vs SA W: लॉरा वोल्वार्ड्ट की पॉजिटिव शुरुआत

साउथ अफ्रीका की कप्तान और ओपनर लॉरी वोल्वार्ट ने पहले ओवर में दो चौके लगाकर पॉजिटिव शुरुआत की है। उन्होंने लॉरेन बेल के पहले ओवर में 9 रन बटोरे। उसके बाद लिंसे स्मिथ पर भी उन्होंने एक बेहतरीन चौका लगाया। 2 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 14/0

14:38 (IST) 29 Oct 2025
LIVE ENG W vs SA W: साउथ अफ्रीका ने किया एक बदलाव

लौरा वोल्वार्ट (कप्तान), टैजमिन ब्रिट्स, स्ने लूस, एनरी डर्क्सन, एनेके बॉश, मरिजान कैप, सिनालो जाफ्टा (विकेटकीपर), क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लर्क, आयाबोंगा खाका, नोनकुलुलेको मलाबा।

14:38 (IST) 29 Oct 2025

LIVE ENG vs SA: इ्ंग्लैंड की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं

एमी जोन्स (विकेटकीपर), टैमी ब्यूमॉन्ट, हीदर नाइट, डेनिएल वायट-हॉज, नैट स्किवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकली, ऐलिस कैप्सी, शार्लोट डीन, सोफी एक्लेस्टोन, लिंसी स्मिथ,लॉरेन बेल।

14:35 (IST) 29 Oct 2025

ENG W vs SA W: इंग्लैंड ने जीता टॉस

इंग्लैंड की कप्तान नेट सीवर ब्रंट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। वहीं उन्होंने बताया कि उस मुकाबले में इंग्लिश टीम बिना किसी बदलाव के उतरी है। साउथ अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी।

14:24 (IST) 29 Oct 2025

ENG W vs SA W: इंग्लैंड के लिए अच्छी खबर

सोफी एक्लेस्टोन इंजरी के कारण पिछले मैच में परेशान नजर आई थीं। लेकिन यहां सेमीफाइनल से पहले वह मैदान पर अभ्यास करती दिखीं और पिच का भी उन्होंने जायजा लिया। यानी आज के अहम मैच में वह खेल सकती हैं।

13:57 (IST) 29 Oct 2025

Womens World Cup 2025: अगर बारिश के कारण धुला सेमीफाइनल तो कैसे निकलेगा नतीजा? क्या है रिजर्व डे का नियम

Women's World Cup 2025 Semifinals And Final Reserve Day Rule: महिला वर्ल्ड कप 2025 में लगातार बारिश बाधा बनती दिखी है। ऐसे में 29 और 30 अक्टूबर को होने वाले सेमीफाइनल और 2 नवंबर को होने वाले फाइनल में रिजर्व डे है या नहीं? ...यहां पढ़ें
13:56 (IST) 29 Oct 2025

ENG W vs SA W: अंकतालिका में इंग्लैंड आगे

इंग्लैंड की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रही थी। सात लीग मैचों में से पांच में उसे जीत मिली थी और एक में हार का सामना करना पड़ा था। इंग्लिश टीम के कुल 11 अंक थे। जबकि साउथ अफ्रीका की टीम 10 अंक के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर थी।

13:30 (IST) 29 Oct 2025

Women's World Cup: फ्रेंच फ्राइज से फिफ्टी तक, KFC कर्मी से ऑस्ट्रेलिया की कप्तान तक; एलिसा हीली की दिल छू लेने वाली कहानी

कभी KFC के काउंटर पर बर्गर और फ्रेंच फ्राइज परोसने वाली एलिसा हीली आज ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तान हैं। जानिए उनकी 15 साल की अद्भुत क्रिकेट यात्रा, जिसने साबित किया कि मेहनत और जुनून से कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है। ...यहां पढ़ें
13:28 (IST) 29 Oct 2025

ENG W vs SA W: लीग मैच में बुरी तरह हारे थे प्रोटियाज

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच हुए लीग स्टेज के मुकाबले की बात करें तो प्रोटियाज यानी अफ्रीकी टीम को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच को इंग्लिश टीम ने 10 विकेट से अपने नाम किया था।

13:25 (IST) 29 Oct 2025

ENG W vs SA W: कुछ ही देर में होगा टॉस

महिला वर्ल्ड कप 2025 का सेमीफाइनल मुकाबला अब से कुछ ही देर में शुरू होगा। मैच का टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे होगा। जबकि लाइव एक्शन की शुरुआत 3 बजे से होगी। महिला वर्ल्ड कप का यह पहला सेमीफाइनल मैच गुवाहाटी में खेला जा रहा है।

13:24 (IST) 29 Oct 2025

नमस्कार स्वागत है आपका जनसत्ता के लाइव ब्लॉग में। इस ब्लॉग में आपको महिला वर्ल्ड कप 2025 के पहले सेमीफाइनल से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी अपडेट्स मिलेंगी। वहीं खेल की दुनिया से जुड़ी अन्य खबरों के लिए भी आप हमारे लाइव ब्लॉग के साथ जुड़े रहे सकते हैं।