श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड के दो खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं। ओपनर जैक क्रॉली सीरीज से बाहर हैं। वहीं कप्तान बेन स्टोक्स को द हंड्रेड में खेलते हुए हैमस्ट्रिंग इंजरी हो गई। इसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने अगले सप्ताह श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज से पहले वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण क्रिस वोक्स को हंड्रेड के अंतिम सप्ताह में खेलने देने का फैसला किया है।
वोक्स को में बर्मिंघम फीनिक्स के हंड्रेड में ग्रुप-स्टेज के अंतिम दो मैच खेलने की उम्मीद थी। ये मैच एजबेस्टन में सोमवार को ट्रेंट रॉकेट्स और गुरुवार को मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के खिलाफ हैं। लेकिन फीनिक्स ने सोमवार को जानकारी दी कि वह टूर्नामेंट के शेष भाग के लिए अनुपलब्ध” होंगे।
स्टोक्स के न रहने पर वोक्स होंगे मुख्य ऑलराउंडर
इंग्लैंड ने इस बात से इन्कार किया कि वोक्स का द हंड्रेड से बाहर करने का फैसला बेन स्टोक्स की हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण लिया गया है। स्टोक्स को रविवार को नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए खेलते समय चोटिल हुए। अगर स्टोक्स को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से बाहर बैठना पड़ता है,तो इंग्लैंड के मुख्य ऑलराउंडर के तौर पर वोक्स बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।
बैसाखी के सहारे चलते दिखे थे स्टोक्स
बेन स्टोक्स का मंगलवार को हैमस्ट्रिंग का स्कैन होना था। वह रविवार को मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के खिलाफ सुपरचार्जर्स की जीत के दौरान वह मैदान से लंगड़ाते हुए बाहर निकले। मैच के बाद वह बैसाखी के सहारे चलते दिखे। सुपरचार्जर्स के कप्तान हैरी ब्रूक ने कहा कि चोट गंभीर हो सकती है। वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट मैचों में इंग्लैंड का कोई भी फ्रंटलाइन गेंदबाज इस वर्ष द हंड्रेड में नहीं खेला। इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जॉर्डन कॉक्स को चुना है। क्रॉली की जगह डेन लॉरेंस खेलते दिखेंगे। कॉक्स को भी स्टोक्स की अनुपलब्धता में मौका मिल सकता है।