श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है। सीरीज से कप्तान बेन स्टोक्स बाईं हैमस्ट्रिंग में चोट के कारण नहीं खेल पाएंगे। वह इंग्लैंड के घरेलू सीजन से बाहर हो गए है। स्टोक्स को यह चोट रविवार को मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के खिलाफ नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए हंड्रेड में खेलते हुए लगी थी।
स्टोक्स की चोट कितनी गंभीर है इसका पता मंगलवार को स्कैन के बाद चला। इसके बाद स्टोक्स अब 21 अगस्त से मैनचेस्टर में शुरू होने वाली श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में नहीं होंगे। ओली पोप सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके बाद वह मंगलवार शाम को नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के खिलाफ हंड्रेड में लंदन स्पिरिट की टीम से बाहर कर दिया गया।
स्टोक्स का लक्ष्य इंग्लैंड के पाकिस्तान के टेस्ट दौरे पर वापसी का
ईसीबी ने एक बयान में कहा कि स्टोक्स का लक्ष्य इंग्लैंड के पाकिस्तान के टेस्ट दौरे पर वापसी का है, जो 7 अक्टूबर को मुल्तान में शुरू होगा। उनकी अनुपस्थिति में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जॉर्डन कॉक्स को नंबर 6 पर विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिल सकता है। स्टोक्स के रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं हुई है।
इंग्लैंड को उम्मीद होगी कि पोप कप्तान के तौर पर अच्छा करें
स्टोक्स के इस सप्ताह के अंत में मैनचेस्टर में टीम के साथ जुड़ने की उम्मीद है। जानकारी के अनुसार वह सीरीज में टीम के साथ रहने की कोशिश करेंगे, जिसमें लंदन में दो टेस्ट होने हैं। साथ ही इंग्लैंड को उम्मीद होगी कि पोप कप्तान के तौर पर अच्छा करें। उन्हें 2023 में स्टोक्स का डिप्टी बनाया गया था नंबर 3 पर उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की है। उनका औसत 44.63 है, जिसमें पांच शतक शामिल हैं।