भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा मैच शनिवार से नॉटिंघम में खेला जाना है। इस मैच से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। इस सीरीज से पहले से ही भारतीय खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं, रिद्धिमान साहा, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार चोट की वजह से पहले ही टीम से बाहर हैं। हालांकि, बुमराह इस मैच में वापसी कर सकते हैं। भुवनेश्वर भी पहले दो टेस्ट मैचों में बाहर थे और टीम प्रबंधन ने कहा था कि दो मैचों के बाद उन पर फैसला लिया जाएगा। करो या मरो के इस मुकाबले में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को बाहर बैठना पड़ सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान कार्तिक की उंगली में चोट लग गई थी। इस इंजरी की वजह से कार्तिक का नहीं खेलना लगभग तय माना जा रहा है। विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के स्थान पर युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत को मौका दिया जा सकता है।

जसप्रीत बुमराह, भारतीय टीम और दिनेश कार्तिक।

क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने क्रिकबज के एक शो के दौरान कार्तिक के चोट के बारे में जिक्र किया। मैच से एक दिन पहले भी ऋषभ पंत नेट पर कार्तिक से ज्यादा समय तक प्रैक्टिस करते नजर आए थे। बता दें कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहले दो टेस्ट मैच में चोट के कारण टीम से बाहर थे। अब माना जा रहा है कि वह फिट हो चुके हैं। ऐसे में तीसरे टेस्ट में कुलदीप के स्थान पर बुमराह को मैदान पर उतारा जा सकता है। उमेश यादव का विकल्प भी टीम के पास मौजूद है।

कोहली और कोच रवि शास्त्री ने दूसरे मैच में रविचंद्रन अश्विन के साथ कुलदीप यादव के रूप में दो स्पिनरों को टीम में जगह दी थी, लेकिन यह दांव उलटा पड़ा था। कोच शास्त्री ने भी इस बात को माना था। इसलिए तीसरे मैच में भारत अश्विन के रूप में एक ही स्पिनर उतारने के लिए प्रतिबद्ध दिख रहा है। वहीं इंग्लैंड की बात की जाए तो उसे बेन स्टोक्स के आने से मजबूती मिलेगी। वह दूसरे टेस्ट में ब्रिस्टल मामले में सुनवाई के कारण नहीं खेले थे।