Deodhar Trophy: झारखंड की राजधानी रांची में स्थित जेकेसीए इंटरनेशनल कॉम्पलेक्स में सोमवार (4नवंबर) को इंडिया सी और इंडिया बी के बीच मैच खेला गया। इस टूर्नामेंट के दौरान युवा क्रिकेटर और इंडिया सी के कैप्टन शुभमन गिल ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया। हालांकि इस मैच में शुभमन गिल की टीम को हार की मुहंकी खानी पड़ी वाबजूद इसके वह तारीफें बटोर रहे हैं। दरअसल, गिल ने देवधर ट्रॉफी में कोहली का 10 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया और वह इस फाइनल में इंडिया सी टीम की कप्तानी करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। बता दें कि फाइनल के दौरान शुभमन की उम्र 20 साल 57 दिन थी। कोहली ने 2009-10 में नॉर्थ जोन की कप्तानी की थी, तब उनकी उम्र 21 साल 124 दिन थी।
हालांकि फाइनल मैच में शुभमन गिल अपनी बैटिंग से टीम को ज्यादा योगदान नहीं दे पाए। वे मैच के दूसरे ही ओवर में 1 रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर यशस्वी जयसवाल को कैच दे बैठे और मैदान से बाहर हो गए। फाइनल में इंडिया बी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 7 विकेट पर 283 रन बनाए। इसके जवाब में इंडिया सी 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 232 रन ही बना सकी और 51 रन से मैच गंवा दिया। हालांकि शुक्रवार (1 नवंरबर) को हुए मैच के दौरान शुभमन ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया था। तब उन्होंने शतक बनाया था लेकिन आज के मैच में वह 1 रन पर ही आउट हो गए।
इंडिया बी की ओर से केदार जाधव ने 86, यशस्वी जयसवाल ने 54 और विजय शंकर ने 45 रन की पारी खेली। जबकि शहबाज नदीम ने सबसे ज्यादा 4 और मो. सिराज ने 2 विकेट हासिल किए। वहीं, इंडिया सी की ओर से प्रियम गर्ग ने 74, अक्षर पटेल ने 38 और जलज सक्सेना ने नाबाद 37 रन की पारी खेली। टीम की ओर से ईशान पोरेल ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए।
मैच हार गए लेकिन रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम कर लिया। बता दें कि इस ट्रॉफी में शुभमन और कोहली के अलावा युवा कैप्टेंसी को लेकर उनमुक्त चांद भी सुर्खियां बटोर चुके हैं। विराट कोहली के स्टेट मेट उनमुक्त चांद 2015 में देवधर ट्रॉफी के फाइनल में इंडिया बी के तीसरे सबसे युवा कप्तान रहे। तब उनकी उम्र महज 22 साल थी। और साल 2009 में कोहली ने नॉर्थ जोन की कप्तानी की थी।


