India vs Australia, Ind vs Aus 5th ODI Live Cricket Score Streaming Online at Star Sports 1 Hindi, Hotstar Live Cricket Score: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में भारतीय टीम जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी। भारत ने पिछले तीन वर्ष में जो 13 द्विपक्षीय सीरीजएं खेली हैं उनमें से 12 में जीत दर्ज की है। मोहाली में 359 रन का विशाल लक्ष्य हासिल करके रेकॉर्ड बनाने वाला ऑस्ट्रेलिया अब पहले 2 मैच गंवाने के बाद 5 मैचों की सीरीज जीतने वाली टीमों की विशिष्ट श्रेणी में शामिल होना चाहेगा। रांची और विशेषकर मोहाली की जीत से उसका मनोबल बढ़ा होगा लेकिन स्पिनरों के लिए अनुकूल माने जाने वाली कोटला की पिच पर उसके बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा होगी।
सीरीज से पहले लग रहा था कि भारत की वर्ल्ड कप टीम के 13 स्थान पक्के हैं और अब केवल दूसरे सलामी बल्लेबाज और एक गेंदबाज का स्थान तय करना है लेकिन अंबाती रायुडू की नाकामी, ऋषभ पंत का विकेटों के पीछे का लचरपन, केएल राहुल में निरंतरता का अभाव और युजवेंद्र चहल की क्षीण पड़ती मारक क्षमता ने टीम प्रबंधन के लिए चिंता बढ़ा दी है। कोहली पिछले मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे लेकिन निर्णायक मैच की नजाकत को देखते हुए वह अपने घरेलू मैदान पर तीसरे नंबर पर ही उतर सकते हैं।
भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच का सीधा प्रसारण Star Sports 1, Star Sports 1 HD, Star Sports 1 Hindi और Star Sports 1 Hindi HD पर देखा जा सकता है। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar पर उपलब्ध रहेगी।

