Delhi Capitals, Pacer Harshal Patel: दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज हर्षल पटेल आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। दाएं हाथ में फ्रेक्चर होने के कारण हर्षल पटेल को टूर्नामेंट से बाहर जाना पड़ा है। कोच रिकी पोंटिंग ने गुरुवार को मीडिया को इस बात की जानकारी दी। दिल्ली ने बाकी के मैचों के लिए हर्षल पटेल के स्थान पर जगदीश सुचित को टीम में शामिल किया है। कर्नाटक के रहने वाले बाएं हाथ के स्पिनर सुचित मुंबई इंडियंस की तरफ से आईपीएल में हिस्सा ले चुके हैं। दिल्ली को अपना अगला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रविवार को खेलना है। हर्षल पटेल को लेकर प्रेस कांफ्रेंस में पोंटिंग ने कहा, ‘‘एक अप्रैल को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हुए मैच में उनके दाएं हाथ में फ्रेक्चर हो गया था। हमें इस फ्रेक्चर को पता करने में कुछ दिन लग गये। उनके कुछ एक्स-रे हुए हैं। वह तीन-चार हफ्तों के लिये बाहर हो गये हैं, जिसका मतलब है कि वह टूर्नामेंट से ही बाहर हो गये हैं। हमें उनकी जगह जगदीश सुचित को टीम में शामिल किया है।’’

पटेल इस सत्र में दिल्ली की टीम के छह में से दो मैचों में खेले थे, उन्होंने केकेआर के खिलाफ टाई मैच में 40 रन देकर दो विकेट चटकाए थे जिसे दिल्ली ने सुपरओवर में जीता था। उन्होंने मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 14 रन से मिली हार वाले मैच में 37 रन लुटाये थे और कोई विकेट नहीं झटका था। पोंटिंग ने कहा कि शीर्ष क्रम के बल्लेबाज मंजोत कालरा के भी हाथ में हल्की चोट है और उन्हें फिटनेस परीक्षण से गुजरना होगा।

मौजूदा समय में दिल्ली प्वॉइंट्स टेबल में आठ अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। दिल्ली ने अभी तक सात मैच खेले हैं जिसमें से चार में उसे जीत और तीन में हार मिली है। दिल्ली के लिए अच्छी बात यह है कि वह पिछले दोनों मुकाबले में जीतकर हैदराबाद के खिलाफ रविवार को मैदान पर उतरेगी। ऐसे में दिल्ली की कोशिश इस मैच को जीत दो अंक और हासिल करने की होगी।