ICC Men’s T20I Rankings: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 हैट्रिक लेने के बाद भारतीय युवा तेज गेंदबाज दीपक चाहर को टी-20 गेंदबाजी रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है। दीपक चाहर 88 पायदान को कम करते हुए अब 42वें स्थान पर पहुंच गए हैं। एक मैच में शानदार प्रदर्शन के बलबूते दीपक का नाम अब टॉप 50 गेंदबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं। इससे पहले दीपक का नाम टॉप 100 गेंदबाजों की लिस्ट में भी नहीं था। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दौरान दीपक ने 3 मुकाबलों में कुल 8 विकेट हासिल किया, जिसका फायदा उन्हें टी-20 रैंकिग मिला है। वहीं बल्लेबाजी रैकिंग में केएल राहुल 660 रेटिंग के साथ आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। राहुल ने सीरीज के अंतिम मैच में 35 गेंदों में 51 रनों की अहम पारी खेली थी। जबकि भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा इस लिस्ट में नंबर सात पर जमे हुए हैं।
BATTING RANKINGS:
Aaron Finch jumps up to No.2
Eoin Morgan and Martin Guptill enter top 10
Dawid Malan’s hundred catapults him to the third spotUPDATED @MRFWorldwide ICC T20I Player Rankings https://t.co/DX80kHAdvr pic.twitter.com/AgXbLTPwqI
— ICC (@ICC) November 11, 2019
पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे शिखर धवन 12वें, इस श्रृंखला में नहीं खेलने वाले विराट कोहली 15वें और खराब फॉर्म में चल रहे ऋषभ पंत 89वें स्थान पर खिसक गए हैं। इंग्लैंड के डेविड मलान ने बल्लेबाजी सूची में तीसरे स्थान पर जगह बनायी है। इस सूची में पाकिस्तान के बाबर आजम शीर्ष पर और ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच दूसरे स्थान पर हैं।
बांग्लादेश के बल्लेबाज मोहम्मद नईम संयुक्त 38वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इस सीरीज के तीन मैचों में 143 रन बनाए थे। आलराउंडरों की सूची में ग्लेन मैक्सवेल के नहीं खेल पाने के कारण अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी इस आस्ट्रेलियाई को हटाकर शीर्ष पर पहुंच गये हैं जबकि ओमान के जीशान मकसूद छठे स्थान पर काबिज हो गए हैं।
टीम रैंकिंग की बात करें तो पाकिस्तान 270 अंक लेकर शीर्ष पर बना हुआ है लेकिन ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की सीरीज 2-0 से जीतने के बाद उससे केवल एक अंक पीछे है। इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और भारत अगले तीन स्थानों पर हैं।
