18 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम मैच जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी। पूर्व आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और अब कॉमेंटेटर बन चुके डीन जोंस को विश्वास है कि भारतीय टीम ऐसा करने में कामयाब रहेगी। जोन्स के मुताबिक भारतीय बल्लेबाजों के पास वापसी करने की क्षमता है। दूसरे मैच के दौरान हालात भी कुछ ऐसे बन गए थे जहां बल्लेबाजी करना काफी कठिन था। जोन्स ने स्टार स्पोर्ट्स के नए शो ‘नॉक-नॉक’ के लांच पर कहा, “भारतीय कप्तान विराट कोहली मेरे पसंदीदा खिलाड़ी हैं, वह और उनकी टीम तीसरे मैच में वापसी करने के लिए बेताब होगी। इसमें कोई शक नहीं कि पहले दो मैचों में मिली हार से टीम के खिलाड़ियों का मनोबल गिरा होगा, लेकिन टीम यहां से और बेहतर तरीके से वापसी कर सकती है। मौजूदा टेस्ट सीरीज में अब टीम के पास खोने के लिए कुछ नहीं है और ऐसे हालात में कई बार खिलाड़ी कुछ ऐसा कर गुजरते हैं जिसकी उम्मीद भी नहीं होती।

वहीं अगले महीने से शुरू हो रहे एशिया कप पर डीन जोंस ने कहा, ”अगर भारतीय टीम लगातार दो मैच खेलती है तो कोई मरेगा नहीं। भारत को 18 सितंबर को एशिया कप के अपने पहले मैच में क्वालीफायर जीतने वाली टीम से भिड़ना है और अगले ही दिन उसका सामना पाकिस्तान से होगा। जोंस ने आगे कहा, “हमारे दिनों में हम कई बार लगातार मैच खेला करते थे। खिलाड़ी इसकी शिकायत क्यों कर रहे हैं? वो पांच दिन का टेस्ट मैच खेलते हैं। मुझे याद है कि इंग्लैंड के दौरे पर हमने तीन बार लगातार 11 दिन मैच खेले थे। मैं जानता हूं कि काफी गर्मी है, लेकिन इसलिए आजकल खिलाड़ियों को पैसे मिल रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “मुझे तो इसमें कोई समस्या नहीं लगती (भारत के लगातार दो दिन खेलने में)। थकान एक समस्या हो सकती है, लेकिन यह खिलाड़ी काफी फिट हैं। मैं कह सकता हूं कि इसमें कोई दिक्कत नहीं आएगी। वह ठीक रहेंगे। मैं कह सकता हूं ‘कोई मरेगा नहीं’।”एशिया कप की शुरुआत 15 सितंबर से हो रही है। इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और एशिया कप-2018 क्वालीफायर की विजेता टीम भिड़ेगी। (आईएएनएस इनपुट के साथ)