दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने श्रीलंका के खिलाफ फिरोजशाह कोटला मैदान पर 12 फरवरी को होने वाले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिये जरूरी मंजूरी प्रमाणपत्र हासिल करने के लिये अदालत की शरण में जाने का फैसला किया है। डीडीसीए के अनुसार उसने बीसीसीआई को अपने इस कदम को लेकर सूचित कर दिया है और वह मैच की मेजबानी करने का इच्छुक है।

डीडीसीए के एक सीनियर अधिकारी ने मंगलवार को कहा, ‘‘हमने बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर के ईमेल का जवाब भेजकर उन्हें सूचित किया है कि हमें जरूरी प्रमाणपत्र हासिल करने के लिये दिल्ली उच्च न्यायालय जाना होगा। तीन विभाग अग्नि, विद्युत और मनोरंजन दिल्ली राज्य सरकार के अंतर्गत आते हैं और इसलिए हम कोई मौका नहीं गंवाना चाहते हैं।’’

दिल्ली सरकार ने पिछले महीने डीडीसीए में कथित अनियमितताओं की जांच के लिये एक पैनल गठित किया था। यह भी पता चला है कि डीडीसीए के कार्यवाहक अध्यक्ष चेतन चौहान ने अदालत से नियुक्त पर्यवेक्षक न्यायमूर्ति मुकुल मुदगल को अपने इस कदम की जानकारी दे दी है।