DCW vs RCBW LIVE Cricket Scorecard: विमेंस प्रीमियर लीग का 11वां मुकाबला स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और जेमिमा रोड्रिग्स की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने जा रहा है। यह नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में सीजन का आखिरी मुकाबला होगा। आरसीबी की नजरें जीत का चौका लगाने पर होंगी। वहीं दिल्ली को दूसरी जीत का इंतजार है।
आरसीबी ने अभी तक अपने पिछले तीनों मुकाबले जीते हैं और टीम अंक तालिका में टॉप पर मौजूद है। जबकि दिल्ली कैपिटल्स अपने पहले दोनों मैच हारी थी। उसके बाद तीसरे मुकाबले में दिल्ली यूपी वॉरियर्स को 7 विकेट से हराकर आई है। आज के मुकाबले में दोनों दोस्त आमने-सामने हैं। जेमिमा और स्मृति फील्ड के बाहर अच्छा बॉन्ड भी शेयर करती हैं।
दोनों टीमों के स्क्वाड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: स्मृति मंधाना (कप्तान), ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल, जॉर्जिया वोल, नादिन डी क्लर्क, राधा यादव, लॉरेन बेल, लिन्से स्मिथ, प्रेमा रावत, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, ग्रेस हैरिस, गौतमी नाइक, प्रथ्योषा कुमार, डी. हेमलता, सयाली सतघरे।
दिल्ली कैपिटल्स: जेमिमाह रोड्रिग्स (कप्तान), शैफाली वर्मा, मार्जियन कप्प, निकी प्रसाद, लौरा वोल्वार्ड्ट, चिनेले हेनरी, श्री चरणी, स्नेह राणा, लिजेल ली, दीया यादव, तानिया भाटिया, ममता मादीवाला, नंदनी शर्मा, लुसी हैमिल्टन, मिन्नू मणि, अलाना किंग।
Women's Premier League, 2026
Delhi Capitals
Royal Challengers Bengaluru
Match Yet To Begin ( Day – Match 11 )
Match begins at 19:30 IST (14:00 GMT)
IND U19 vs BAN U19: वैभव-अभिज्ञान के अर्धशतक, आयुष-विहान फ्लाप; बांग्लादेश के सामने 238 पर सिमटी टीम इंडिया
जेमिमा रोड्रिग्स का भी नहीं चला बल्ला
दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स का भी बल्ला अभी तक इस सीजन खामोश रहा है। उन्होंने तीन पारियों में 37 रन ही बनाए हैं। उन्होंने 21,15, 1 रन की पारियां खेली हैं।
स्मृति मंधाना का बल्ला खामोश
स्मृति मंधाना ने पिछली तीन पारियों में इस सीजन 70 रन बनाए हैं। उन्होंने 18, 47 नाबाद और 5 रन की पारियां खेली हैं। उनका बल्ला खामोश रहा है और कुछ खास कमाल नहीं कर पाया है। ऐसे में दिल्ली के खिलाफ उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है।
दिल्ली कैपिटल्स का बेहतरीन रिकॉर्ड
आरसीबी के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स का रिकॉर्ड बेहतरीन है। दोनों टीमें सात मुकाबलों में आमने-सामने हुई हैं। जिसमें से पांच मुकाबले दिल्ली और दो मुकाबले बेंगलुरु ने जीते हैं।
आरसीबी की संभावित प्लेइंग 11
ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (कप्तान), दयालन हेमलता, गौतमी नाईक, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, नादिन डी क्लर्क, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, लिंसे स्मिथ/जॉर्जिया वोल, लॉरेन बेल।
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11
लिजेल ली (विकेटकीपर), शेफाली वर्मा, लॉरा वोल्वार्ट, जेमिमा रोड्रिग्स (कप्तान), चिनेल हेनरी, मारिजान कैप, स्नेह राणा, निकी प्रसाद, मिन्नु मणि, नंदनी शर्मा, श्री चरणी।
कितने बजे शुरू होगा मुकाबला?
शनिवार यानी आज के दिन विमेंस प्रीमियर लीग के इस सीजन का दूसरा और आखिरी डबल हेडर है। पहला मैच मुंबई और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला जा रहा है। दूसरे मैच में आरसीबी और दिल्ली आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा और मैच का टॉस शाम 7 बजे होगा।
दिल्ली को मिली सिर्फ एक जीत
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पहले दो मैच इस सीजन में गंवाए थे। वहीं पिछले मैच में यूपी वॉरियर्स के खिलाफ दिल्ली की टीम 7 विकेट से जीत दर्ज करके आई है। दिल्ली ने अभी तक तीन में से एक मैच जीता है और अब उसे दूसरी जीत का इंतजार है।
आरसीबी ने लगाई जीत की हैट्रिक
आरसीबी की टीम अपने पिछले तीनों मुकाबले जीतकर आई है। शुक्रवार को ही आरसीबी ने गुजरात जायंट्स को हराकर जीत की हैट्रिक पूरी की थी। कप्तान स्मृति मंधाना की नजरें अब जीत के चौके पर होंगी।
नमस्कार
नमस्कार स्वागत है आपका जनसत्ता.कॉम के लाइव ब्लॉग में। इस ब्लॉग में आपको विमेंस प्रीमियर लीग के 11वें मैच (दिल्ली कैपिटल्स बनाम आरसीबी) मुकाबले के लाइव स्कोर अपडेट जानने को मिलेंगे। वहीं खेल जगत की अन्य खबरों के लिए भी आप इस ब्लॉग के साथ जुड़े रहे सकते हैं।
