मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ अपने पिछले मैच में हार झेलने के बाद अक्षर पटेल की अगुआई वाली दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) बुधवार 16 अप्रैल को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी।

IPL 2025, DC vs RR LIVE Cricket Score In Hindi: Watch Here

संजू सैमसन की अगुआई वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) भी घरेलू मैदान जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के खिलाफ हार झेलने के बाद आ रही है। अपने पिछले मुकाबलों में एक जैसे नतीजे झेलने के बावजूद IPL 2025 का सफर DC और RR के लिए अलग-अलग रहा है।

DC vs RR Weather/Pitch Report In Hindi: Watch Here

MI के खिलाफ DC की हार इस सीजन में 5 मैच में उसकी पहली हार थी। इस झटके के बावजूद वह प्लेऑफ क्वालिफिकेशन की दावेदार बनी हुई है। दूसरी ओर, RCB के खिलाफ RR की हार 6 मैच में उसकी चौथी थी। वह अभी अंक तालिका में 8वें नंबर पर है। उसे वापसी की सख्त जरूरत है।

Match Ended

Indian Premier League, 2025

Delhi Capitals 
188/5(20.0)& 13/0(0.4)

vs

Rajasthan Royals  
188/4(20.0)& 11/2(0.5)

Match Ended ( Day – Match 32 )
Delhi Capitals tied with Rajasthan Royals (Delhi Capitals win Super Over by 2 wickets)

दोनों टीमों को कुछ साबित करना है। दिल्ली अपनी पहली हार से उबरना चाहेगी। राजस्थान अपने संघर्षपूर्ण अभियान को फिर से शुरू करने के लिए बेताब होगा। कुल मिलाकर इस मैच में दूधिया रोशनी के नीचे जबरदस्त एक्शन, दमदार प्रदर्शन और खूब सारा ड्रामा देखने को मिलेगा। आइए दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स पर एक नजर डालते हैं।

IPL 2025, DC vs RR Match Live Streaming Details In Hindi: Watch Here

  • आईपीएल मैच नंबर 32: दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स। दिनांक: 16 अप्रैल 2025
  • मैच शुरू होने का समय: भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे।
  • टॉस का समय: भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे।
  • मैच स्थल: अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली।
  • कहां देखें: दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच का प्रशंसक भारत में टीवी और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म पर लाइव एक्शन देख सकते हैं।
  • टीवी पर लाइव टेलीकास्ट: दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। मैच की कमेंट्री अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ समेत कई भाषाओं में उपलब्ध रहेगी।
  • ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग: दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच को JioCinema ऐप और वेबसाइट पर मुफ्त में लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। यह कई भाषा विकल्पों और कैमरा एंगल के साथ 4K रिजॉल्यूशन में उपलब्ध होगा। इस प्लेटफॉर्म पर लाइव आंकड़े, विशेषज्ञ कमेंट्री भी उपलब्ध होगी। इससे फैंस को एक इमर्सिव व्यूइंग का अनुभव होगा।

IPL 2025, DC vs RR Facts In Hindi: Read Here

  • केएल राहुल ने 16 मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लगभग 51 की औसत से रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 132.52 का रहा और व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 95 रन रहा।
  • केएल राहुल का आईपीएल में जोफ्रा आर्चर के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है। केएल राहुल ने जोफ्रा आर्चर के खिलाफ 151 के स्ट्राइक रेट से 5 पारियों में 89 रन बनाये हैं और एक बार भी आउट नहीं हुए हैं।
  • राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 में अब तक सिर्फ 29 विकेट लिये हैं। वह टूर्नामेंट में तीसरी सबसे कम विकेट लेने वाली टीम है। राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 में 30 मैच तक सबसे ज्यादा अतिरिक्त 74 रन दिये थे।
  • दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हेड टू हेड के मामले में राजस्थान रॉयल्स थोड़ा आगे है। दोनों टीमों के बीच अब तक 29 मैच खेले गए हैं। इनमें से RR ने 15 जीते हैं, जबकि DC ने 14 जीते हैं।
  • नितीश राणा भले ही दिल्ली के स्थानीय खिलाड़ी हों, लेकिन घरेलू मैदान पर 10 टी20 पारियों में उनका औसत केवल 18.9 है।
  • आईपीएल 2025 में कुलदीप यादव की इकॉनमी 5.60 है, जो किसी भी गेंदबाज के मुकाबले बेहतर (कम से कम 10 ओवर फेंकने वाले गेंदबाज शामिल) है।
  • आईपीएल में मुकेश कुमार यशस्वी जायसवाल पर भारी पड़े हैं। यशस्वी जायसवाल ने तेज गेंदबाज के खिलाफ दो मैचों में सिर्फ सात रन बनाए हैं और दो बार आउट हुए हैं।