DC vs RCB: दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर रविवार को इस सीजन दूसरी बार एक-दूसरे से भिड़ी, जिसमें दिल्ली की टीम ने 16 रनों से इस मैच को जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस मैच में टॉस जीतकर दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। वहीं, इस मैच में एक बार फिर धवन का बल्ला गरजा और उन्होंने कमाल का अर्धशतक जड़ा जबकि कप्तान अय्यर ने भी फिफ्टी जड़ी। अंतिम ओवरों में रदरफोर्ड की तूफानी पारी के चलते दिल्ली ने आरसीबी को जीत के लिए 188 रनों का टारगेट दिया था।

इसके जवाब में जब आरसीबी की टीम मैदान में उतरी तो कोहली और पार्थिव पटेल ने कमाल की शुरुआत अपनी टीम को दिलाई और आतिशी अंदाज में खेला। हालांकि पटेल का विकेट गिरते ही आरसीबी की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक मैदान में नहीं रुक सका। आरसीबी की टीम 172 रन ही  बना सकी जिसके चलते दिल्ली ने ये मैच 16 रनों से जीतकर प्लेऑफ में अपनी दावेदारी पक्की कर ली है।