केकेआर के खिलाफ दिल्ली की टीम ने सुपरओवर तक चले इस मैच में बाजी मार ली और इस मैच को जीत लिया। इस मैच में टॉस जीतकर दिल्ली की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था और इसके जवाब में उतरी केकेआर की टीम की शुरुआत काफी निराशाजनक रही और शीर्ष क्रम के बल्लेबाज बैरंग दिखे लेकिन रसेल के तूफान और कार्तिक के अर्धशतक के चलते केकआर ने दिल्ली को 186 रनों का लक्ष्य दिया था।
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम एक अलग ही अंदाज में नजर आई और शॉ-अय्यर की जोड़ी ने पहले केकेआर के गेंदबाजों की जमकर खैल ली,लेकिन अय्यर 43 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद पृथ्वी शॉ का कमाल देखने को मिला लेकिन वो शतक से चूक गए और 99 पर आउट हो गए। इसके बाद कुलदीप ने आखिरी ओवर कमाल का डाला जिसमें दिल्ली को जीत के लिए 6 रन चाहिए थे लेकिन आखिरी गेंद पर 2 रनों की दरकार में इनग्रम एक रन ही बना सके। इसके चलते ये मैच सुपरओवर तक पहुंचा।
इसके बाद दिल्ली की टीम की तरफ से पंत और अय्यर मैदान में उतरे और अय्यर का विकेट खोकर दिल्ली ने सुपरओवर में केकेआर को जीत के लिए 11 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन रबाडा की धारदार गेंदबाजी के चलते केकेआर ये मैच नहीं जीत सकी। रसेल ने एक चौका जरूर जड़ा लेकिन तीसरी गेंद पर रबाडा ने उन्हें बोल्ड कर दिया।
Highlights
सुपरओवर में दिल्ली की टीम ने केकेआर को जीत के लिए 11 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन रबाड़ा ने अपने खाते के इस ओवर में केवल 7 रन ही बना सकी। इस तरह से दिल्ली ने इस मैच को जीत लिया है।
सुपरओवर में जीत के लिए केकेआर को 11 रन चाहिए थे और रसेल ने इसके जवाब में पहली गेंद पर चौका जड़ा दूसरी गेंद डॉट गई लेकिन तीसरी गेंद पर रबाडा ने रसेल को बोल्ड कर दिया है।
केकेआर को इस मैच में जीत के लिए सुपरओवर में 11 रन बनाने होंगे।
सुपरओर में दिल्ली की टीम की तरफ से पंत और अय्यर ने शुरुआथ की लेकिन 5 रन पर अय्यर आउट हो गए हैं।
सुपरओवर में पंत-अय्यर की जोड़ी मैदान में आ गई है।
आखिरी गेंद पर जीत के लिए दिल्ली को 2 रनों की जरूरत थी लेकिन कुलदीप की इस गेंद पर इनग्रम 1 रन ही बना सके। इस तरह से इस सीजन का ये पहला सुपरओवर है।
पृथ्वी शॉ कमाल का शतक जड़ने से चूक गए हैं और 99 पर आउट हो गए हैं ।
24 गेंदों में जीत के लिए अभी दिल्ली की टीम को केवल 34 रनों की जरूरत हैं। पृथ्वी शॉ 81 रन बनाकर खेल रहे हैं।
14वें ओवर की 5वीं गेंद पर पंत ने अपने खाते का पहला चौका जड़ा है। इस ओवर के बाद अब दिल्ली का स्कोर 132 पर पहुंच गया है। अब 36 गेंदों पर 54 रनों की जरूरत है दिल्ली की टीम को।
अय्यर के आउट होने के बाद अब पंत मैदान में आ गए हैं। जीत के काफी करीब आ गई है दिल्ली की टीम।
श्रेयस अय्यर और शॉ दोनों कमाल की लय में दिख रहे हैं। 11 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर अब 100 के पार चला गया है।
स्पीनर कुलदीप यादव को 8वां ओवर दिया गया। चार गेंदों तक दोनों बल्लेबाज बड़ा शॉट लगाने की कोशिश करते रहे। आखिरी दो गेंदों पर पृथ्वी ने चौका और छक्का जड़कर रन बटोरे।
छठा ओवर लेकर आए हैें रसेल और इस ओवर में शॉ ने कमाल का छक्का जड़ दिया है। अच्छी लय में दिख रहे हैं पृथ्वी शॉ।
धवन के आउट होने के बाद अब श्रेयस अय्यर मैदान में आ गए हैं. तीन ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर अब 27-1 है। पृथ्वी शॉ और अय्यर की जोड़ी मैदान में है।
तीसरा ओवर लेकर आए हैं पीयूष चावला और इस ओवर में शिखर ने चौका जड़ा और फिर एक शानदार छक्का जड़ा है।
186 रनों के जवाब में उतरी दिल्ली की टीम के खिलाफ पहला ओवर केकेआर की तरफ से प्रसिद्द कृष्णा आए थे। इस ओवर में धवन और शॉ ने कुल एक चौके की मदद से 6 रन बटोर लिए हैं।
केकेआर ने 8 विकेट खोकर 185 रन बना लिए हैं। ऐसे में अब दिल्ली को जीत के लिए 186 रन बनाने होंगे।
कप्तान दिनेश कार्तिक ने कमाल का अर्धशतक पूरा कर लिया है। और इसके बाद वो आउट हो गए हैं। 170 के स्कोर पर कार्तिक आउट हो गए हैं।
18 ओवर में केकेआर ने 6 विकेट खोकर 156 रन बना लिए हैं। अब देखना होगा कि आखिर 12 गेंदों पर केकेआर कितने और रन बना पाती है।
रसेल कमाल की लय में दिख रहे हैं 18वें ओवर में केकेआर ने 150 के आंकड़े को पूरा कर लिया है।
16 ओवर का खेल हो चुका है और केकेआर की टीम का स्कोर अब 138 पर पहुंच गया है। अब देखना होगा कि आखिर 24 गेंदों में रसेल और कार्तिक कितना रन और जोड़ते हैं।
रसेल के बाद दिल्ली के क्रिस मॉरिस अब चोटिल हो गए हैं। उनके पैर में चोट आई है। ये दिल्ली के लिए शुभ संकेत नहीं लग रहे हैं।
14वें ओवर में केकेआर ने अपना 100 रनों का आंकड़ा पूरा कर लिया है। रसेल और कार्तिक अच्छी लय में बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं।
12 ओवर का खेल हो चुका है और केकेआर ने 5 विकेट गंवाकर 90 रन बना लिए हैं। रसेल-कार्तिक अब अच्छी लय में बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं।
60 के स्कोर पर केकेआर को 5वां झटका लगा है। शुभमन गिल 4 रन बनाकर आउट हो गए हैं। केकेआर की बेहद खराब शुरुआत।
दिनेश कार्तिक ने इस मैच में अपना पहला छक्का जड़ दिया है। और 8वें ओवर में केकेआर ने 50 रनों का आंकड़ा छू लिया है।
लिन के आउट होने के बाद अब दिनेश कार्तिक मैदान में आ गए हैं। 7 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर अब 44-3 है।
हर्षल पटेल पावरप्ले का आखिरी ओवर लेकर आए हैं। पहली चार गेंदों से दो रन। पांचवीं गेंद पर उथप्पा ने चौका लगाया। अंतिम गेंद पर पटेल ने उथप्पा को एलबीडब्ल्यू आउट किया।
निखिल के आउट होने के बाद अब राबिन उथप्पा मैदान में आ गए हैं। 4 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर अभी 21 रन है। उथप्पा-लिन की जोड़ी मैदान में है।
तीन ओवर का खेल हो चुका है और केकेआर के सलामी बल्लेबाज निखिल और क्रिस लिन ने टीम का स्कोर 15 पर पहुंच गया है।
दिल्ली की तरफ से पहला ओवर लेकर रबाडा आए थे और इस ओवर में निखिल नाइक और क्रिस लिन की जोड़ी ने कुल 12 रन बटोर लिए हैं।
अक्षर पटेल पहले दो मैचों में कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे। ऐसे में तीसरे मुकाबले में उनकी जगह हनुमा विहारी को टीम में शामिल किया गया है।
पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कॉलिन इनग्राम, हनुमा विहारी, क्रिस मॉरिस, संदीप लामिछाने, कगीसो रबाडा, हर्षल पटेल, अमित मिश्रा।
दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। केकेआर पहले बल्लेबाजी कर बड़े स्कोर बोर्ड पर लगाना चाहेंगे।