AUS vs PAK, 2nd Test, Pakistan tour of Australia, 2019: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 335 रनों की पारी खेली। इस पारी के साथ ही वॉर्नर ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। इसी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे दिन डे-नाइट टेस्ट में शिकंजा कस लिया है। कप्तान टिम पेन ने दूसरे दिन के डिनर ब्रेक से पहले तीन विकेट पर 589 रन के स्कोर पर अपने खिलाड़ियों को बुलाकर पहली पारी घोषित की। तब तक वार्नर अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ और 10वां सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर बना चुके थे। इस मैच के दौरान वॉर्नर ने जैसे ही दोहरा शतक जड़ा उनकी पत्नी केंडिस अपनी भावनाओं को काबू नहीं रख पाईं और स्टेडियम में ही रोने लगी, अब उनकी रोती हुईं तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
शनिवार को आस्ट्रेलिया ने एक विकेट पर 302 रन से आगे खेलना शुरू किया। तब वॉर्नर 166 और लाबुशेन 126 रन बनाकर खेल रहे थे। इन दोनों ने 67 रन और जोड़े जिसके बाद पाकिस्तान को इस 361 रन की रिकार्ड भागीदारी को तोड़ने में सफलता मिली। अफरीदी ने 25 साल के लाबुशेन को बोल्ड किया जो 162 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे तो सभी ने खड़े होकर तालियां बजाई और यह उनकी लगातार दूसरी शतकीय पारी थी।
For the first time EVER at the Adelaide Oval, 300 for Dave Warner! @Domaincomau | #AUSvPAK pic.twitter.com/zjsrP37q9o
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 30, 2019
लाबुशेन और वॉर्नर ने दूसरे विकेट के लिये 361 रन की मैराथन रिकॉर्ड साझेदारी खेली जो ऑस्ट्रेलिया की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ और गुलाबी गेंद के टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ भागीदारी थी। कुछ मिनट बाद वॉर्नर ने अपना दूसरा टेस्ट दोहरा शतक पूरा किया। अपने 81वें टेस्ट में खेल रहे वार्नर ने अफरीदी की गेंद पर एक रन लेकर 200 रन पूरे किये जिसके लिए उन्होंने 23 चौके लगाए। वॉर्नर को ‘नो बॉल’ के कारण 226 रन पर जीवनदान मिला और उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ 253 रन के टेस्ट स्कोर को पछाड़ा जो उन्होंने 2015 में पर्थ में बनाया था।
Warner has become the 7th Australian to hit Triple Hundred in Tests
Triple Hundreds for Australia
Sir Don Bradman, 1930 & 1934
Bob Simpson, 1964
Bob Cowper, 1966
Mark Taylor, 1998
Mathew Hayden, 2003
Michael Clarke, 2012
DAVID WARNER, 2019#AUSvsPAK #AUSvPAK pic.twitter.com/75ItNbN18w— Cric Castle (@CastleCric) November 30, 2019
इसके बाद वह महज 389 गेंद में तिहरा शतक पूरा करके ‘इलीट क्लब’ में शामिल हो गये। दूधिया रोशनी में पाकिस्तान के बल्लेबाज संभलकर नहीं खेल सके और लगातार विकेट गंवाते रहे। स्टार्क ने इमाम उल हक का विकेट लिया जबकि पैट कमिंस ने अजहर अली को आउट किया। जोश हेजलवुड ने शान मसूद को जबकि स्टार्क ने असद शफीक, इफ्तिखार अहमद और मोहम्मद रिजवान को सस्ते में पवेलियन भेजा। (भाषा इनपुट के साथ)
Emotional Warner’s wife after his Triple Hundred #DavidWarner #AUSvPAK pic.twitter.com/jfHwzmvtmk
— Cric Castle (@CastleCric) November 30, 2019