AUS vs PAK, 2nd Test, Pakistan tour of Australia, 2019: डेविड वार्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया। वॉर्नर ने इस मैच के दौरान नाबाद 335 रन की पारी खेली और टीम को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचाया। कप्तान टिम पेन द्वारा पारी घोषित किए जाने के बाद जब वॉर्नर पवेलियन की तरफ आ रहे थे तो उन्होंने अपना हेलमेट और बैटिंग ग्लब्स वहां मौजूद बच्चों को गिफ्ट कर दिया। दरअसल, वॉर्नर से वहां मैच देखने आए बच्चों ने उनसे हेलमेट मांगी। वॉर्नर ने भी बच्चों को निराश नहीं किया और फैन की गुजारिश को मानते हुए उनको हेलमेट गिफ्ट कर दिया। इस गिफ्ट को पाकर बच्चा खुशी से झूमने लगा। एडिलेड में सर डॉन ब्रैडमैन के बनाए गए 299 रन के रिकॉर्ड को तोड़ वॉर्नर ने इस मैदान पर एक नया इतिहास रच दिया।
वहीं इस मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 7000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए जिन्होंने 1946 में बना रिकॉर्ड तोड़ा और ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में डॉन ब्रैडमेन को पछाड़कर 11वें स्थान पर आ गए। स्मिथ ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में एक रन लेकर इस आंकड़े को छुआ। उन्होंने 73 वर्ष पुराना इंग्लैंड के वेली हामंड का रिकार्ड तोड़ा।
हामंड ने 131 पारियों में 7000 रन पूरे किए थे जबकि स्मिथ की यह 126वीं पारी थी। भारत के वीरेंद्र सहवाग ने 134 पारियों में यह आंकड़ा छुआ था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्वीट किया ,‘‘ सबसे तेज 7000 रन। तुम स्टार हो स्टीव स्मिथ।’’ स्मिथ ने ब्रैडमेन को भी पछाड़ा जिनके 6996 रन है।
Reckon the poor little guy in the blue CA hoodie might have been Warner’s intended recipient of the helmet?
And well done the girl not letting that boy in the striped shirt swipe the gloves from her! #AUSvPAK pic.twitter.com/C1aIzGr3BY— Daniel Davini (@davvers605) November 30, 2019
स्मिथ ने इस साल एशेज सीरीज में सात पारियों में 774 रन बनाये थे। स्मिथ ब्रिस्बेन में पहले ही टेस्ट में ये रिकॉर्ड बना लेते लेकिन अप्रत्याशित ढंग से चार रन पर आउट हो गए। अब उनका लक्ष्य ग्रेग चैपल से आगे निकलना होगा जिनके 7110 रन हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए रिकी पोंटिंग ने 168 टेस्ट में सर्वाधिक 13378 रन बनाए हैं।