क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरून बैनक्रॉफ्ट के ऊपर लगे प्रतिबंध को बरकरार रखने का फैसला किया है। इन तीनों पर दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में मार्च में खेले गए टेस्ट मैच में गेंद से छेड़छाड़ के कारण प्रतिबंध लगा था। स्मिथ और वार्नर पर सीए ने एक-एक साल का प्रतिबंध लगाया था तो वहीं बैनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध है। इस मामेल की जांच के लिए गठित की गई स्वतंत्र समिति ने विवाद के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की हर हाल में जीत हासिल करने की संस्कृति को जिम्मेदारी ठहराया था। समिति की रिपोर्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर्स एसोसिएशन (एसीए) ने सीए से खिलाड़ियों पर से प्रतिबंध हटाने की मांग की थी। इस सिफारिश पर सीए को इस सप्ताह फैसला सुनाना था और एक बार फिर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सख्त रुख अपनाते हुए तीनों ही खिलाड़ियों पर बैन बरकरार रखा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक उन्होंने सभी पक्षों को जानने के बाद अपना फैसला सुनाया है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के लगातार खराब प्रदर्शन के बाद उम्मीद की जा रही थी बोर्ड इन खिलाड़ियों पर नरमी दिखा सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बता दें कि स्मिथ और वॉर्नर के बैन के बाद से ही टीम को कई तरह की परेशानियों से गुजरनी पड़ रही है। एरोन फिंच की कप्तानी में टीम का हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, वहीं युवा खिलाड़ी भी अभी तक अपनी छाप छोड़ने में नाकाम ही साबित रहे हैं।
स्मिथ और वार्नर इस समय अपने प्रतिबंध के आठवें महीने में हैं और जबकि बैनक्रॉफ्ट का प्रतिबंध दिसंबर में समाप्त हो जाएगा। आईपीएल 2019 में स्मिथ और वॉर्नर अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी की ओर से खेलते नजर आ सकते हैं। राजस्थान रॉयल्स ने स्मिथ तो वहीं हैदराबाद ने अगले सीजन के लिए दोनों ही खिलाड़ियों को रिटेन किया है।