वेस्ट इंडीज की टीम में दुनिया के कुछ विस्फोटक टी20 क्रिकेटर हैं और उसके गेंदबाजी कोच कर्टली एंब्रोस का मानना है कि अगर ये सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उनकी टीम भारत में होने वाले विश्व टी20 का खिताब जीत सकती है। वेस्ट इंडीज ने 2012 में यह टूर्नामेंट जीता था। उसके पास कई अच्छे खिलाड़ी हैं जो दुनिया भर के घरेलू टी20 टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ते रहे हैं और एंब्रोस का मानना है कि उन्हें आठ मार्च से होने वाले विश्व टी20 जीतने के लिए एकजुट होकर अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

उन्होंने क्रिकेट.काम.एयू से कहा कि हमारे पास जो टीम है उसे देखो। इसमें से आधी टीम की विभिन्न टी20 लीग के लिए विश्व भर में मांग है। आप एक खिलाड़ी को कही तो दो खिलाड़ियों को किसी अन्य लीग में देखोगे। लेकिन अब ये सभी एक टीम का हिस्सा हैं और इसलिए हमारी विश्व टी20 टूर्नामेंट जीतने की अच्छी संभावना है।

वेस्ट इंडीज के क्रिकेटरों विशेषकर आंद्रे रसेल, सैमुअल बद्री, क्रिस गेल और ड्वेन ब्रावो ने इस साल बिग बैश लीग में शानदार प्रदर्शन किया। एंब्रोस ने कहा कि मर्लोन सैमुअल्स, क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, कप्तान डेरेन सैमी और सभी सीनियर खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। वेस्ट इंडीज विश्व टी20 में श्रीलंका, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और ग्रुप बी से क्वालीफाई करने वाली टीम के साथ ग्रुप एक में रखा गया है।