चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रायल चैलेंजर्स बैंगलोर पर आईपीएल के मैच में छह विकेट से मिली जीत में अपने स्पिनरों रविंद्र जडेजा और हरभजन सिंह के प्रदर्शन की तारीफ की जबकि आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने कैच टपकाये जाने पर निराशा जताई। धोनी ने मैच के बाद कहा, ”स्पिनरों को इस विकेट से टर्न नहीं मिल रहा था और मेरा मानना है कि उन्हें बेहतरीन गेंदबाजी की जरूरत थी। भज्जू पा और जडेजा ने वैसा ही किया। जडेजा ने विराट को आउट किया और भज्जू ने एबी को । एक टीम के रूप में हमने अच्छी गेंदबाजी की।” आरसीबी के पार्थिव पटेल और युजवेंद्र चहल ने ड्वेन ब्रावो के कैच टपकाये जिस समय चेन्नई संकट में लग रही थी।
कोहली ने कहा, ”यह करीबी मुकाबला था। कैच छोड़ने से मैच नहीं जीते जाते।” उन्होंने कहा, ”हमारे लिये यह अच्छा दिन नहीं था। हमने कई विकेट गंवाये लेकिन खेल में ऐसा ही होता है। हमने दूसरे हाफ में अच्छा प्रदर्शन किया। विकेट धीमा था और हम मौके नहीं छोड़ते तो नतीजा कुछ भी हो सकता था।”
धोनी के लिये चिंता का सबब प्लेआफ से पहले अपना गेंदबाजी संयोजन दुरूस्त करना है। उन्होंने कहा, ‘‘हम गेंदबाजी को लेकर थोड़े चिंतित हैं । पहले कुछ मैचों में कोई भी गेंदबाज आगे बढकर डेथ ओवरों के लिये तैयार नहीं था। नाकआउट से पहले हमें डैथ ओवरों के लिये गेंदबाज तय करने हैं। इसे लेकर चिंता है और यही वजह है कि हम कुछ बदलाव कर रहे हैं।’’
चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को छह विकेट से हरा दिया। चेन्नई के गेंदबाजों ने पहले बैंगलोर को 20 ओवरों में नौ विकेट पर 127 रनों पर सीमित कर दिया और फिर उसके बल्लेबाजों ने आसान से लक्ष्य को 18 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। चेन्नई के लिए अंबाती रायुडू ने 32 रनों की पारी खेली। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 31 रन बनाए। सुरेश रैना ने 25 रनों की पारी खेली। बैंगलोर के लिए उमेश यादव ने दो विकेट लिए। कोलिन डी ग्रांडहोम और मुरुगुन अश्विन को एक-एक सफलता मिली।
इससे पहले, पहली पारी खेलने उतरी बैंगलोर का मजबूत बल्लेबाजी क्रम ताश के पत्तों की तरह ढह गया। उसके लिए इस सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे पार्थिव पटेल ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए। उनके अलावा टिम साउदी ने 36 रन बनाकर मेहमान टीम को 100 के पार जाने में मदद की। चेन्नई के लिए रविंद्र जडेजा ने तीन, हरभजन सिंह ने दो विकेट लिए। डेविड विले और लुंगी नगिदी को एक-एक सफलता मिली।