महाराष्ट्र में एक स्थानीय क्रिकेट को तीन अज्ञात लोगों ने धारधार हथियार से मौत के घाट उतार दिया। इस हत्याकांड को मुंबई के भांडुप इलाके में अंजाम दिया गया। मामला गुरुवार (6 जून 2019) की रात का है। क्रिकेटर का नाम राकेश पंवर है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
बताया जाता है कि राकेश पेट्रोल पंप पर अपनी बाइक में पेट्रोल भरवाने निकले थे। वहां पहले से तीन लोग घात लगाए बैठे थे। इस दौरान आरोपियों ने उनपर धारधार हथियार से हमला कर दिया। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।पुलिस आस-पास के इलाकों की सीसीसीटीवी फुटेज खंगालने की कोशिश कर रही है।
एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक, राकेश के दोस्त गोविंद राठौर ने बताया कि जिस वक्त हत्या को अंजाम दिया गया वह अपनी महिला मित्र के साथ था। मैं उस समय उनके साथ नहीं था। राकेश की पड़ोस में रहने वाले खान परिवार से दुश्मनी है। गोविंद ने बताया कि राकेश क्रिकेट कोच के तौर पर भी काम करता था और युवा क्रिकेटरों को प्रशिक्षण भी देता था। पुलिस ने महिला मित्र को हिरासत में ले लिया है और उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने कहा कि राकेश एक होनहार क्रिकेटर था। उनकी शादी हो चुकी थी और दो बच्चे भी थे। वह घरेलू टूर्नामेंट्स में लगातार खेलते रहे थे। इसके अलावा वह रणजी के लिए भी तैयारी कर रहे थे। वहीं गोविंद राठौर के बयान पर पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। पुलिस ने मामले में शामिल तीनों अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। तीनों लोगों फिलहाल फरार हैं।