भारतीय टेस्ट टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के फॉर्म को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। पुजारा ने इंग्लैंड में खेले गए काउंटी क्रिकेट में हिस्सा लिया था, लेकिन यहां वह कुछ खास नहीं कर पाए। वहीं तीन दिवसीय अभ्यास मैच के दौरान भी एसेक्स काउंटी के खिलाफ पुजारा का बल्ला खामोश ही रहा। ऐसे में क्रिकेट के दिग्गज पुजारा की जगह फॉर्म में चल रहे केएल राहुल को टीम में जगह देने की वकालत कर रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रहे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले पुजारा ने एक इंटरव्यू में खुद के ऊपर उठ रहे सवालों का जवाब दिया है। पुजारा के मुताबिक एक क्रिकेटर की लाइफ में अच्छे और बुरे दोनों दिन आते है। हाल के समय में भले ही फॉर्म उनका साथ नहीं दे रहा हो, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करेंगे। टीम में खुद होने की बात पर पुजारा ने कहा कि वह प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह को लेकर बिल्कुल आश्वस्त हैं। पुजारा के मुताबिक टीम लगातार उन्हें इस दौरे पर उनका रोल समझा रही है।
पुजारा के मुताबिक सफलता और असफलता जीवन में आती जाती रहती है। अगर कोई खिलाड़ी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है तो उसे जरूरत से अधिक दबाब लेने की जरूरत नहीं है। बतौर बल्लेबाज शतक लगाना ही आपकी सफलता को नहीं दर्शाता। काउंटी क्रिकेट और इंडिया ए की तरफ से टीम के लिए मैंने कई छोटी-छोटी और अहम पारी खेली है। टेस्ट का खेल वनडे क्रिकेट की तरह नहीं होता, इस खेल में हर सेशन आपको एक नई रणनीति के साथ मैदान में उतरना होता है।
मुझे हर हाल में टीम के लिए रन बनाना है, यही मेरा रोल है। बता दें कि पुजारा के खराब फॉर्म को देखते हुए उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में तय नजर नहीं आ रही थी। पुजारा ने इंटरव्यू के दौरान जिस तरह से अपनी बात रखी, इससे साफ है कि वह पहले टेस्ट में भारत की ओर से खेलते नजर आएंगे। वहीं पुजारा की तरह फॉर्म से जूझ रहे शिखर धवन की जगह टीम मैनेजमेंट केएल राहुल को मौका दे सकती है। केएल राहुल पिछले कुछ समय से कमाल के फॉर्म से गुज रहे हैं।