भारतीय टेस्ट टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा मेलबर्न टेस्ट के दौरान एक अजीब रिकॉर्ड अपने नाम किया। पुजारा इस सीरीज में अब तक शानदार फॉर्म में नजर आए। पुजारा ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 123 और दूसरी पारी में 71 रनों की पारी खेली थी। हालांकि, पर्थ टेस्ट की दोनों पारियों में पुजारा कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकें। पुजारा ने मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी के दौरान शतक लगाकर भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने का काम किया। पहली पारी में शानदार 106 रनों की पारी खेलने वाले पुजारा दूसरी पारी में अपना खाता भी नहीं खोल सकें। इसके साथ ही उनका भारतीय पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और दिग्गज खिलाड़ी ब्रैडमैन की लिस्ट में शामिल हो गया। दरअसल, पुजारा से पहले सचिन तेंदुलकर, सर डॉन ब्रैडमैन, सर विवियन रिचर्ड्स, सर गैरीफील्ड सोबर्स, डेरिल कुलिनन और जैक कैलिस जैसे बल्लेबाज भी एक पारी में शतक और दूसरे पारी में 0 पर आउट हो चुके हैं।
पुजारा अपने टेस्ट करियर में दूसरी बार एक मैच की दो पारियों में शतक और शून्य बनाकर आउट हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया से पहले साल 2015 श्रीलंका के खिलाफ पुजारा ने पहली पारी में 145 रन बनाया था। वहीं वह दूसरी पारी में खाता खोले बिना ही आउट हो गए थे। मेलबर्न में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में पुजारा ने कप्तान विराट कोहली के साथ 170 रनों की अहम साझेदारी की। इस साझेदारी के दम पर भारत सात विकेट पर 443 रन बनाने में कामयाब रहा।
मेलबर्न टेस्ट में भारतीय टीम की स्थिति बेहद मजबूत है। अगर वह यहां मैच जीतने में कामयाब हो जाती है तो वह सीरीज बराबरी कर लेगी। भारत कभी भी ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब नहीं रहा है। ऐसे में विराट कोहली के पास अपनी कप्तानी में इतिहास रचने का मौका होगा।