न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है। हार्दिक पंड्या को ऑस्ट्रेलियाई दौरे से टीम से बाहर किया गया था, लेकिन बाद में जांच पूरी होने तक उन्हें खेलने की इजाजत दे दी गई। दरअसल, टेलिविजन चैट शो ‘कॉफी विद करण’ के दौरान हार्दिक पंड्या और केएल राहुल ने महिलाओं पर विवादास्पद टिप्पणी की थी। पंड्या की इस टिप्पणी को महिला विरोधी और सेक्सिएस्ट करार दिया गया और चारों ओर से इनकी आलोचनाएं होने लगीं। हालांकि, बाद में दोनों ही खिलाड़ियों पर लगे बैन को जांच होने तक हटा लिया गया। इसके बाद केएल रेहुल को भारतीय ए टीम की ओर से खेलना का मौका मिला तो वहीं पंड्या न्यूजीलैंड जाकर टीम से जुड़ें। हालांकि, इसके बाद भी इन दोनों खिलाड़ियों की मुश्किलें खत्म नहीं हुई। बुधवार को दोनों ही खिलाड़ियों के साथ-साथ शो के होस्ट और बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
एएनआई ने ट्विटर जारी कर इस बात की जानकारी दी। इस खबर के मुताबिक ‘कॉफी विद करण’ टीवी शो के दौरान महिलाओं के लिए आपत्तिजनक कॉमेंट्स के चलते तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पिछले साल दिसंबर में टेलीकास्ट किए गए इस शो को लेकर लोगों के बीच आक्रोश अभी तक बना हुआ है। इन तीनों के खिलाफ राजस्थान के जोधपुर में मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि मौजूदा समय में पंड्या भारतीय टीम के साथ न्यूजीलैंड में हैं।
बता दें कि 24 जनवरी को पंड्या को न्यूजीलैंड जाकर टीम के साथ जुड़ने की इजाजत दे दी गई थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो वनडे से बाहर रहे पंड्या को अंतिम के तीन मुकाबलों में खेलना का मौका मिला। तीन मैचों के दौरान पंड्या ने बल्ले से 61 रन बनाने में कामयाब रहे। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने तीन विकेट झटकने का काम किया।