आयरलैंड के खिलाफ खेली गई दो टी-20 मैचों की सीरीज में पूरी टीम के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि उनके लिए अब अंतिम-11 का चयन करना सिरदर्द बन गया है। भारत ने शुक्रवार देर रात खेले गए दूसरे टी-20 मैच में आयरलैंड को 143 रनों से मात देते हुए सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाया। अब भारत को इंग्लैंड के लिए रवाना होना है जहां वो तीन टी-20 मैच, तीन वनडे और पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा। मैच के बाद कोहली ने कहा, “हमें उसी तरह की लय मिल गई है जैसी हम चाहते थे। टीम के संतुलित प्रदर्शन से काफी खुश हूं। किसे चुनूं किसे नहीं इस बात को लेकर मेरी परेशानी बढ़ गई है। यह हमारे लिए अच्छी बात है कि बेंच पर बैठे खिलाड़ी भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।”इंग्लैंड के बारे में कोहली ने कहा, “हमारे लिए विपक्षी टीम मायने नहीं रखती। हम जानते हैं कि अगर वो मुश्किल पैदा कर सकते हैं तो हमारे पास ऐसी बल्लेबाजी है जो अच्छा कर सकती है।

गेंदबाजी की बात करते हुए कोहली कि हमारे पास कलाई के दो शानदार स्पिनर हैं। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज काफी प्रतिस्पर्धी होने वाली है।”वहीं आयरलैंड के कप्तान गैरी विल्सन ने कहा कि उनकी टीम मेहमानों का मुकाबला नहीं कर सकी इस बात से वो निराश हैं। मैच के बाद विल्सन ने कहा, “हमने जिस तरह से हथियार डाल दिए और मुकाबला नहीं कर सके वो निराशाजनक है।
#TeamIndia clinch the two match T20I series 2-0.#IREvIND pic.twitter.com/MaUa8lUVS8
— BCCI (@BCCI) June 29, 2018
कुछ दिन पहले तक हम अच्छा खेल रहे थे, लेकिन इस सीरीज में हमारी बल्लेबाजी नाकाम रही। हम जानते थे कि भारत को लक्ष्य का पीछा करना पसंद है। हम पहले बल्लेबाजी करें या गेंदबाजी विकेट में ज्यादा बदलाव नहीं आ रहा था।”उन्होंने कहा, “गेंद और बल्ले से हमारे पास सीखने को बहुत कुछ है। हम आईपीएल के 14-15 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के सामने खेल रहे थे। हमें अपने प्रशिक्षकों से बात करनी होगी।”


