India vs Sri Lanka 1st T20: भारत मंगलवार से शुरू होने वाली निधास ट्रॉफी में खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने इसे ज्यादा तवज्जो नहीं दी और कहा कि टी-20 फॉर्मेट में कुछ भी हो सकता है। रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मैच से पहले कहा, ‘हम दावेदार हैं या नहीं मैं इस बारे में नहीं सोच रहा हूं।’ विराट कोहली की अनुपस्थिति में टीम की अगुवाई कर रहे रोहित ने कहा, ‘टी-20 इस तरह का प्रारूप है कि किसी दिन कोई भी टीम जीत सकती है। मैच का पासा एक ओवर में पलट सकता है। यह आपके हाथ से निकल सकता है। किसी भी दिन कोई भी टीम किसी अन्य टीम को हरा सकती है। मैं इसे कैसे समझाऊं।’ उन्होंने कहा, ”यह इंग्लिश प्रीमियर लीग( ईपीएल) की तरह है। कुछ टीमें मजबूत हो सकती हैं लेकिन कोई भी टीम किसी दिन जीत सकती है।
‘ भारत ने कोहली के अलावा महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह जैसे प्रमुख खिलाड़ियों को विश्राम दिया है। रोहित से जब दूसरे स्तर की टीम की अगुवाई करने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘मैं इसे इस तरह से नहीं देखता कि मेरे पास पूर्णकालिक टीम नहीं है”।

मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे टीम का नेतृत्व करने का मौका मिला है।’ उन्होंने कहा, ‘आजकल जैसा कार्यक्रम है और जितनी क्रिकेट खेली जा रही है तो खिलाड़ियों को पर्याप्त विश्राम देना जरूरी है। जब मुझे कप्तानी निभाने के लिये कहा गया, मैंने उसे सम्मान की तरह लिया।’ रोहित की कोशिश अपनी कप्तानी में टीम की जीत के लय को बरकरार रखने की होगी।
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर बुरी तरह फ्लॉप रहने वाले रोहित श्रीलंका के खिलाफ फॉर्म में बी लौटना चाहेंगे। रोहित की कप्तानी में अभी तक भारत एक भी टी-20 मैच नहीं हारी है। भारतीय टीम इस बार बेहद अलग है, टीम के कुछ युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा किन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल करते हैं।