India vs South Africa: साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम इन दिनों मुश्किल हालातों से गुजर रही है। भारत पिछले 2 मैचों में साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों को करारी शिकस्त दे चुका है। दोनों टीमों का अगला मुकाबला 19 अक्टूबर को होगा। टीम के लगातार खराब प्रदर्शन को लेकर साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों का सोशल मीडिया पर भी काफी मजाक बनाया जा रहा है। अब टीम इंडिया के क्रिकेटर और कॉमेंटेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भी टीम के एक खिलाड़ी पर तंज कसा है। सिंह ने साउथ अफ्रीकन क्रिकेटर जोंटी रोड्स की तस्वीर पर जमकर खिंचाई की है। दरअसल, जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes)ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह अफ्रीकी जर्सी पहने हुए दिख रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘हरी और सुनहरी जर्सी दोबारा पहनकर अच्छा फील हो रहा है, फिर भले ही कोई विज्ञापन की के लिए ही क्यों न हो।’ इस कैप्शन पर फैंस ने उन्हें फिर से मैदान पर आने की बात कर रहे हैं। वहीं हरभजन ने तंज कसा है।
तस्वीर पर हरभजन सिंह ने लिखा, ‘क्या आप रांची टेस्ट में खेल सकते हैं? साउथ अफ्रीका को अच्छी बल्लेबाजी की जरूरत है…सिंह के इस कमेंट पर जोंटी ने दिलचस्प जवाब दिया, ‘साउथ अफ्रीका को मुझसे कहीं ज्यादा की जरूरत है।’ जोंटी रोड्स ने सिंह को जवाब देने के चक्कर में अपनी ही टीम को ट्रोल कर दिया। हालांकि कुछ लोगों ने हरभजन सिंह को भी साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों का सम्मान करने की बात कही। एक यूजर ने लिखा…उनका मजाक मत बनाओ…टीम इंडिया भी कई बार ऐसे फेज से गुजर चुकी है।
जोंटी की तस्वीर देख फैंस उन्हें फिर खेलने को बोल रहे हैं। बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने पहले ही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। टीम इंडिया ने विशाखापत्तनम और पुणे में लगातार टेस्ट जीतकर सीरीज पर पहले ही कब्जा जमा लिया है। दक्षिण अफ्रीका को पहले टेस्ट में 203 रनों से, जबकि पुणे में पारी और 137 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही भारत ने अपने घर में लगातार 11 टेस्ट सीरीज जीत का रिकॉर्ड बनाया है।

