भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने घरेलू क्रिकेट में शानदार वापसी की है। बुची बाबू टूर्नामेंट में उन्होंने मध्य प्रदेश की जीत में शानदार भूमिका निभाई। पहली पारी में शतक लगाने के बाद दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 41 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी के बदौलत झारखंड ने मध्य प्रदेश को रविवार (18 अगस्त) को मैच के चौथे दिन 2 विकेट से हरा दिया।

175 रन के टारगेट के जवाब में झारखंड की टीम ने 101 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद इशान किशन क्रीज पर आए। उन्होंने कुमार सूरज के साथ 33 रनों की साझेदारी की। इसके बाद विवेकानंद तिवारी के साथ 26 रन की साझेदारी की। इसके बाद उन्होंने शुभम सिंह के साथ 13 रन की साझेदारी की। इशान ने अपनी पारी में 1 चौका और 2 छक्के लगाए।

इशान किशन ने पहली पारी में शतक जड़ा

इशान किशन ने पहली पारी में भी शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 107 गेंद पर 5 चौके और 10 छक्के की मदद से 114 रन बनाए थे। इसके बदौलत पहली पारी में मध्य प्रदेश के 225 रन के स्कोर के जवाब में झाकखंड ने 289 रन बनाए। उसे 64 रन की बढ़त मिली थी। मध्य प्रदेश की टीम दूसरी पारी में 238 रन पर आउट हो गई। झारखंड ने 8 विकेट खोकर 175 रन बना लिए।

दलीप ट्रॉफी में इशान किशन को चुना गया

बुची बाबू टूर्नामेंट में झारखंड को अगला मैच 21 अगस्त से हैदराबाद से खेलना है। मध्य प्रदेश को 27 अगस्त से हैदराबाद से भिड़ना है। इशान ने पिछले सीजन घरेलू क्रिकेट में हिस्सा नहीं लिया था। इस वजह से उन्हें भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले दलीप ट्रॉफी में इशान को चुना गया है।