ICC World Cup 2019: पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश बॉक्सर आमिर खान ने मजाकिया लहजे में कहा कि वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का मौका मैच फिक्सिंग पर निर्भर है। स्टॉर बॉक्सर जो कि लाइट लाइट-वेल्टरवेट विश्व चैंपियन रह चुके हैं, की जुबान तक फिसल गई जब वे मौजूदा वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की जीत की संभावनाओं पर बोल रहे थे। इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का पहला मुकाबला वेस्टइंडीज से हुआ, जिसमें उसे सात विकेट से हार मिली। वेस्टइंडीज ने अपने विश्व कप की शानदार शुरुआत की। हरे रंग की जर्सी पहने वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने 22 ओवर में ही पाकिस्तान के सभी खिलाड़ियों को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद 14 ओवर से भी कम में पाकिस्तान द्वारा दिए गए 106 रन के लक्ष्य को मात्र तीन विकेट गंवा हासिल कर मैच जीत गए।

हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ने कहा था कि उन्हें विश्व कप के शुरूआती मैच में वेस्टइंडीज से कड़े मुकाबले की उम्मीद थी लेकिन इस बात से राहत महसूस कर रहे हैं कि मोहम्मद आमिर ने फार्म में वापसी करते हुए सभी तीनों विकेट चटकाये। पाकिस्तान को 105 रन पर सिमटने के कारण वेस्टइंडीज से सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा। यह उसकी पूरे खेले गये वनडे मैचों में लगातार 11वीं शिकस्त थी।

सरफराज ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘पहली बात तो यहां शुरूआत काफी अहम है। हमारी टीम के लिये शुरूआत काफी अहम है, इसलिये हम पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। मुझे लगता है कि हमने शुरू में काफी विकेट खो दिये, इसलिये हम मैच में वापसी नहीं कर सके। ’’ पाकिस्तान के लचर बल्लेबाजी प्रदर्शन के बारे में पूछने पर कप्तान ने कहा, ‘‘हमें कड़े मैच की उम्मीद की थी लेकिन हम जानते थे कि हमें अच्छा करना होगा। लेकिन हमने काफी विकेट गंवा दिये। हम शार्ट पिच गेंदों पर भी जूझ रहे थे।’’ लेकिन मोहम्मद आमिर ने इस मैच में तीन विकेट हासिल कर वापसी की। उन्होंने वेस्टइंडीज पारी के तीनों विकेट हासिल किये।

सरफराज ने कहा, ‘‘हमने निश्चित रूप से अच्छी गेंदबाजी की। यह देखना अच्छा रहा कि मोहम्मद आमिर ने फार्म में वापसी की, हम जानते हैं कि वह कितना काबिल है और यह चीज हमारे लिये आगामी मैचों में अच्छी होगी।’’ और जब पाकिस्तान ने विश्व कप में बने रहने के लिए कमर कस ली, तो आमिर खान ने इस बात पर मजाकिया लहजे में कहा कि उन्हें क्या करने की जरूरत है। ब्रिटिश बॉक्सर ने कहा कि पाकिस्तान की संभावना ‘मैच फिक्सिंग और वे खेल को कैसे फिक्स करते हैं,’ पर निर्भर करती है। (एजेंसी इनपुट के साथ)