Happy birthday Hardik pandya: भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या आज अपना 26वां जन्म दिन माना रहे है। 11 अक्टूबर 1993 को गुजरात के सूरत में जन्मे हार्दिक क्रिकेट से ज्यादा अपनी लग्जरी लाइफ और स्टाइल के लिए मशहूर हैं। भारतीय टीम के मुख्य खिलाड़ियों में से एक हार्दिक के जीवन में एक समय ऐसा भी था जब उनके पास ना खाने को पैसे थे ना ही क्रिकेट खेलने के लिए किट। आज हार्दिक जो लग्जरी लाइफ जी रहे हैं उसके लिए उन्होंने बहुत संघर्ष किया है।

हार्दिक एक मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं। उनके पिता का सूरत में छोटा सा बिज़नस था। जब हार्दिक पांच साल के थे तब उनका परिवार सूरत छोड़ कर वडोदरा आ गया। पिता का व्यापार भी बंद हो गया। वडोदरा आने के बाद हार्दिक का परिवार एक किराए के मकान में रहता था। हार्दिक के पिता हिमांशु पंड्या को क्रिकेट बेहद पसंद था इसीलिए उन्होंने अपने दोनों बेटों का पूर्व भारतीय क्रिकेटर किरण मोरे की एकेडमी में दाखिला कराया।

हार्दिक ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वे 17 साल के थे तब उनके पास खेलने के लिए क्रिकेट की किट नहीं थी। ऐसे में दोनों भाई बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन से क्रिकेट किट उधर लेकर खेलते थे। अंडर-19 क्रिकेट के दौरान उनके पास ज्यादा पैसे भी नहीं रहते थे जिसके चलते वे मैगी खाकर काम चलाते थे। इस दौरान हार्दिक के परिवार कि हालत भी कुछ ठीक नहीं थी। लेकिन आईपीएल में मुंबई इंडियंस द्वारा खरीदे जाने के बाद हार्दिक और उनके परिवार की ज़िंदगी बादल गई।

इसके बाद हार्दिक लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते रहे और भारतीय टीम में जगह बनाई। साल 2016 में सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में हार्दिक ने बड़ौदा की तरफ से खेलते हुए टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। उन्होंने 10 पारियों में 53.85 की औसत से 377 रन बनाए थे। यही नहीं टीम को फाइनल तक भी पहुंचाया था।

अबतक हार्दिक पांड्या ने भारत के लिए 54 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 957 रन बनाए। इसमें चार अर्धशतक भी शामिल हैं जबकि 54 विकेट अपने खाते में जोड़े। वहीं टी-20 की बात करें तो इस फार्मेट में उन्होंने 40 मैचों में 38 विकेट चटकाए हैं और अबतक रन 310 बनाए हैं। वहीं टेस्ट क्रिकेट में पांड्या ने 11 मैच खेलकर 532 रन और 17 विकेट अपने नाम किए हैं।